Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में ड्रोन ने उपलब्ध कराए डायनासोर के पदचिन्ह

Published

on

Loading

कैनबरा| ऑस्ट्रेलियाई में कम ऊंचाई पर उड़ने वाले एक ड्रोन ने जीवाश्व विज्ञानियों को प्राचीन समय के डायनासोर के पदचिन्हों के दृश्य उपलब्ध कराए हैं।

एबीसी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी आफ क्वीन्सलैंड की एक टीम तीन साल की एक परियोजना पर काम कर रही है, जिसके अंतर्गत सैंकड़ों डायनासोर के पदचिन्हों के दृश्य निकालना है, जो 13 करोड़ वर्ष पहले वेस्ट किंबर्ले तट से संबंधित हैं।

टीम का नेतृत्व कर रहे स्टीव सैलिसबरी ने बताया कि इस महीने के काम का मुख्य ध्यान पदचिन्हों को तलाशने में ड्रोन का इस्तेमाल करने पर था।

सैलिबरी ने कहा, “ड्रोन के कारण दृश्यों के उतने नजदीक पहुंच पाए जितना हम चाहते थे और दृश्य को अपने अनुकूल बना पाए, जो कि बेहद बेहद रोचक था।”

यह दृश्य कंप्युटर में दर्ज किया जाएगा, ताकि तट पर डायनासोर की गतिविधियों का 3डी इमेज बनाया जा सके।

यह परियोजना 2016 के अंत में समाप्त हो जाएगी।

अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान खान का सनसनीखेज आरोप, कहा- पाक सेना रच रही मेरी हत्या की साजिश

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। इमरान खान ने कहा कि उन्हें या उनकी पत्नी को कुछ भी होता है तो सीधे तौर पर सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे। इमरान ने दावा करते कहा है कि पाकिस्तान की सेना मेरी हत्या करवाना चाहती है।

इमरान खान ने कहा कि देश की स्थिति इतनी भयावह है कि उनके जैसा नेता जेल में बंद हैं। उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत जेल में रखा गया है। ब्रिटेन के ‘डेली टेलीग्राफ’ अखबार के लिए रावलपिंडी की अदियाला जेल से लिखे गए एक स्तंभ में क्रिकेटर से नेता बने 71-वर्षीय खान ने अपने पिछले दावे को दोहराया कि अगर उन्हें या उनकी पत्नी को कुछ भी हुआ तो इसके लिए सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक खान ने कहा कि नकदी संकट से जूझ रहा देश “खतरनाक चौराहे” पर है और सरकार “हंसी का पात्र” बन गई है। उन्होंने लिखा है, ‘‘सैन्य प्रतिष्ठान ने मेरे खिलाफ वह सब कुछ किया जो वे कर सकते थे। अब उनके लिए बस मेरी हत्या करना बाकी है।” उन्होंने कॉलम में लिखा है, ‘‘मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि अगर मुझे या मेरी पत्नी (बुशरा बीबी) को कुछ भी होता है, तो जनरल असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे, लेकिन मैं डरता नहीं हूं, क्योंकि मेरा विश्वास मजबूत है। मैं गुलामी के बजाय मौत को प्राथमिकता दूंगा।’’ इमरान खान ने चेतावनी दी कि देश उसी रास्ते पर चल रहा है, जिस पर वह 1971 में चला था, जब उसने पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) खो दिया था।

 

Continue Reading

Trending