Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

एमवे इंडिया ने कार एयर प्यूरिफायर बाजार में रखा कदम

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने एयर प्यूरिफिकेशन श्रेणी में कदम रखकर अपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल रेंज का विस्तार किया है। इस सेगमेंट में कंपनी ने भारत का पहला और एकमात्र कार एयर ट्रीटमेंट सिस्टम एटमॉस्फियर ड्राइव लॉन्च किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह प्यूरिफायर स्वच्छ हवा प्रदान करता है, एटमॉस्फियर ड्राइव सिस्टम हवा को शुद्ध कर 313 अलग-अलग गैस के विभिन्न हानिकारक संदूषकों को दूर करता है।

कार एयर ट्रीटमेंट सिस्टम के लॉन्च पर एमवे इंडिया के चीफ मार्केटिंग अफसर संदीप शाह ने कहा, “दिन पर दिन बढ़ते प्रदूषण और खराब होती हवा की क्वॉलिटी ने भारत में खतरा और बढ़ा दिया है। दरअसल कार में हवा की क्वॉलिटी बाहर की हवा की गुणवत्ता से 15 गुना बदतर हो सकती है। अब जब बहुत से लोग यात्रा के दौरान कार में अपना अधिकतम समय बिताते हैं। ऐसे में हम एटमॉस्फियर ड्राइव के विकास को लेकर काफी उत्साहित हैं और हमने भारत में कार एयर प्यूरिफायर बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य तय किया है।”

एमवे इंडिया में न्यूट्रिशन और वेलनेस के कैटिगरी हेड विकास खन्ना ने कहा, “अपने अनोखे थ्री-इन-वन फिल्टर का प्रयोग करते हुए यह यूनिट प्रभावी ढंग से वायुजनित पार्टिकल्स को 99 प्रतिशत तक हटाकर उद्योग में उच्चस्तर का प्रदर्शन बरकरार रखती है।”

उन्होंने कहा कि एटमॉस्फियर ड्राइव सिस्टम न केवल हवा में मौजूद तंबाकू, धुएं और एग्जॉस्ट को कम करती है बल्कि रासायनिक प्रदूषकों जैसे फॉर्मलडिहाइड टोल्यूइन और कार्बन के दूसरे अस्थिर यौगिकों को कम करती है। कार में ड्राइविंग के समय इसकी संवेदनशील तकनीक ऑटो मोड ऑपरेशन की इजाजत देती है और बेहतरीन हवा की क्वॉलिटी मुहैया कराती है। इसमें प्रभावी फिल्टर लाइफ मॉनिटरिंग के लिए स्मार्ट चिप टेक्नोलॉजी है, जिससे संकेत मिलता है कि फिल्टर को कब बदलना है।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending