Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एडिलेड वनडे : चौथा वनडे जीत आस्ट्रेलिया ने बचाया सम्मान

Published

on

Loading

एडिलेड, 26 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे मैच में शुक्रवार को इंग्लैंड को तीन विकेट से मात देते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में पहली दर्ज की है। इस मैच को हारने के बाद भी इंग्लैंड सीरीज में 3-1 से आगे है।

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड के पांच विकेट महज छह रनों पर ही गिरा दिए। इंग्लैंड के पांच विकेट जोश हाजलेवुड और पैट कमिंस की जोड़ी ने लिए।

पहला विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा। वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। उनके बाद एलेक्स हेल्स (3), जॉनी बेयर्सटो (0), जोए रूट (0), जोस बटलर (0) के विकेट इंग्लैंड ने खो दिए।

इस स्थिति में इंग्लैंड के निचले क्रम ने टीम को संभाला और शानदार वापसी कराई। कप्तान इयोन मोर्गन और मोइन अली ने 33-33 रनों की पारियां खेलीं और इसके बाद क्रिस वोक्स ने 78 तथा टॉम कुरैन ने 35 रन बनाकर इंग्लैंड को 44.5 ओवरों में 196 रनों पर पहुंचाया।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की तरफ से चोटिल एरॉन फिंच के स्थान पर आए ट्रेविस हेड ने 96 रनों की पारी खेली। हेड को हालांकि दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला। डेविड वार्नर (13), कैमरून व्हाइट (3) और स्टीवन स्मिथ (4) कुल मिलाकर 20 रन ही जोड़ सके।

मिशेल मार्श ने 30 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली टीम हेड का साथ देने की कोशिश की। हालांकि लगातार गिरते विकेट के बाद भी आस्ट्रेलिया हमेशा से मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी। हेड 180 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 107 गेंदों में 15 चौके लगाए।

टिम पेन (नाबाद 25) ने टीम को जीत दिलाई।

इंग्लैंड की तरफ से लेग स्पिनर आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Continue Reading

खेल-कूद

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर सचिन ने दी पीएम मोदी को बधाई, जानें क्या कुछ कहा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लगातार तीसरी बार देश का प्रधनमंत्री बनने पर सचिन ने पीएम मोदी को बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के रूप में तीसरी बार चुने जाने पर बधाई। भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की आपकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं।”

10 सालों तक देश की सत्ता संभालने वाले पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में फिर से देश की कमान संभाल ली है। 9 जून की शाम वो तीसरी बार शपथ ग्रहण कर प्रधानमंत्री बने। वे जवाहरलाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को ढेर सारी बधाइयां मिली हैं।

इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल करने में नाकाम रही। अपनी सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपने दो सहयोगी टीडीपी और जनता दल (यूनाइटेड) पर निर्भर रहना पड़ा। हालांकि, इंडिया गठबंधन की तमाम रणनीतियों और जतन पर बीजेपी ने पानी फेर दिया और तीसरी बार अपनी सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की।

Continue Reading

Trending