Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : पत्रकार की मौत के मामले में मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज

Published

on

लखनऊ/शाहजहांपुर,उत्तर प्रदेश, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा,रिपोर्टर जगेंद्र सिंह,मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

Loading

लखनऊ/शाहजहांपुर | उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखने वाले वेबपोर्टल के रिपोर्टर जगेंद्र सिंह की सोमवार को राजधानी लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जगेंद्र सिंह के परिवार वालों का आरोप है कि पोस्ट लिखने के बाद पुलिस ने पत्रकार को कथित तौर पर जलाया था। इसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

इस मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सख्त रुख के बाद मंगलवार को पुलिस ने मंत्री राममूर्ति वर्मा और तत्कालीन कोतवाल श्रीप्रकाश राय सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ज्ञात हो कि थाना सदर बाजार में बीते एक जून को जगेंद्र वर्मा की जलने से मौत हो गई थी। उनके परिजनों ने इस मामले में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री और पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने शव को रखकर कार्रवाई की मांग की थी।

वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि दबिश के दौरान उसने अपने घर में खुद से आग लगा ली थी। जगेंद्र सिंह की पत्नी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि गैंगरेप सहित कई मामलों में आरोपी राज्यमंत्री राममूर्ति के खिलाफ जगेंद्र ने कई खबरें लिखी थीं। इसके बाद उन्हीं लोगों के इशारे पर उनके पति के खिलाफ 12 मई को जानलेवा हमला और अपहरण के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक जून की दोपहर को कोतवाली इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश राय फोर्स के साथ उनके घर में घुस गए। कथित तौर पर उनके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस मामले की जांच एसपी (सिटी) कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending