Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इलाहाबाद हाईकोर्ट से योगी के लिए आई बड़ी खबर, नहीं चलेगा कोई मुकदमा

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। साल 2007 के गोरखपुर दंगा मामले में हाईकोर्ट ने योगी के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है, इसके साथ ही कोर्ट ने योगी पर कोई मुकदमा नहीं चलाने का आदेश दिया है।

yogi adityanath and allahabad high court के लिए इमेज परिणाम

बता दें कि गोरखपुर में साल 2007 दंगे हुए थे। इस दंगे को लेकर तमाम बातें सामने आई थी लेकिन योगी के इशारों पर दंगा कराने की बात सबसे ज्यादा सुर्खियां बनी हुई थी। आनन-फानन में योगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर हाईकोट हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

इससे पूर्व इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के मुख्य सचिव को समन जारी करते हुए दंगों से जुड़े सभी कागजात लाने का आदेश दिया था। इतना ही नहीं इस पूरे प्रकरण में तत्कालीन स्थानीय सांसद और मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया था।

पूरा मामला जनवरी साल 2007 का बताया जा रहा है। तब गोरखपुर में दंगा हुआ था। आरोप है कि योगी ने मोहर्रम के जुलूस के अवसर पर दो समुदायों के बीच ऐसी बातें कही थी, इसके बाद वहां झड़प हुई थी और इसमें एक की मौत हो गई थी। इसी दौरान योगी ने भडक़ाऊ भाषण दिया था। योगी को तब गिरफ्तार किया गया था और 10 दिनों तक जेल में रखा गया था। अदालत से जमानत मिलने पर वह बाहर आए थे। कुल मिलाकर योगी को अब अदालत से बड़ी राहत मिल गई है।

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending