Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इफ्फी में ‘लेवियाथन’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड

Published

on

Loading

45वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में आंद्रे जियागिनत्सेव निर्देशित रूसी फिल्म ‘लेवियाथन’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के ‘गोल्डन पीकॉक’ पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं, मराठी फिल्म ‘एक हजारची नोट’ ने दो पुरस्कार जीते। इफ्फी रविवार को गोवा में संपन्न हुआ। फिल्मोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री के पुरस्कार दो अलग-अलग अभिनेता एवं अभिनेत्रियों को संयुक्त रूप से दिए गए, जबकि सर्वश्रेठ निर्देशक का पुरस्कार नदाव लापिद को उनकी इजरायली फिल्म ‘द किंडरगार्डन टीचर’ के लिए दिया गया।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार क्यूबियाई अभिनेत्री एलिना रोड्रीग्वेज को ‘कंडक्टा’ (बिहेवियर) और सैरित लैरी को ‘द किंडरगार्डन टीचर’ में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए संयुक्त रूप से दिया गया।

वहीं, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार रूसी फिल्म ‘लेवियाथन’ के लिए एलैसी सेरेब्रियाकोव एवं बांग्ला फिल्म ‘छोटोडेर छोबी’ के लिए अभिनेता दुलाल सरकार को संयुक्त रूप से मिला।

मराठी फिल्म ‘एक हजारची नोट’ के खाते में दो पुरस्कार आए। इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए विशेष ज्यूरी पुरस्कार एवं ‘सेन्टनेरी’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर हांगकांग के ख्याति प्राप्त फिल्मकार वोंग कार-वाई को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी फिल्म ‘द ग्रैंडमास्टर’ से ही इफ्फी संपन्न हुआ।

इससे पूर्व गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने घोषणा की कि गोवा में ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा, क्योंकि इफ्फी में आने वाले प्रतिनिधिमंडल की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस वर्ष रिकॉर्ड 13 हजार लोगों ने इफ्फी में हिस्सा लिया।

Continue Reading

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending