Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

आस्ट्रेलिया में संगीत समारोह के दौरान भगदड़ मची, 80 घायल

Published

on

Loading

Stempedeकैनबरा। आस्ट्रेलिया के शहर लोर्न में एक संगीत समारोह के दौरान हुई भगदड़ में यहां कम से कम 80 लोग घायल हो गए हैं। यह शहर क्रिकेट के लिए चर्चित मेलबर्न के नजदीक है। सरकारी प्रसारक एबीसी की शनिवार को जारी खबर के अनुसार, शुक्रवार की रात जो 80 लोग घायल हुए, उनमें से 36 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह भगदड़ रात 11 बजे तब हुई, जब कुछ लोगों के एक समूह ने कार्यक्रम स्थल से जाने की कोशिश की। इसी दौरान कुछ लोग गिर गए और अफरा-तरफी मच गई।

19 वर्षीय ओलिवा जोंस ने कहा, “मुझे लगा कि मैं मरने वाला हूं। बहुत सारे लोग बेहोश हो गिरे पड़े थे, वे हिल-डुल नहीं रहे थे। मैंने सोचा कि हमारे इर्द-गिर्द के लोग मर गए हैं।”

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, विक्टोरिया प्रांत के आपातकालीन सेवाओं के मंत्री जेम्स मर्लिनो ने कहा, “हमें क्या हुआ और किस तरह से हुआ, यह जांच करने की जरूरत है।”

आस्ट्रेलिया के विभिन्न भागों लोर्न, मेरियन बे, बेरोन बे और फ्रेमनटले में नए वर्ष के पहले और जनवरी में हर वर्ष ‘द फॉल्स म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल’ का आयोजन होता है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

इस देश के उपराष्ट्रपति का सैन्य विमान लापता, मौत की आशंका

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा (51) को ले जा रहा एक सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया। मलावी सरकार ने बताया कि विमान सुबह में रडार से गायब हो गया था। अब तक विमान से संपर्क करने का प्रयास सफल नहीं हो पाया है। सरकारी सूत्रों ने उपराष्ट्रपति के मौत की आशंका जताई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा एक सैन्य विमान में सवार थे। यह विमान सोमवार की सुबह मलावा की राजधानी लिलोग्वे से उड़ान भरा था। इस विमान में उपराष्ट्रपति के अलावा 9 अन्य लोग सवार थे। विमान को सुबह ही मजुजु में लैंड करना था, लेकिन इसके पहले ही विमान से संपर्क टूट गया।

विमान से संपर्क न हो पाने की स्थिति में राष्ट्रपति ने खोज एवं बचाव अभियान का आदेश दिया। टीम विमान को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका सटीक लोकेशन नहीं पता चल सका है। इस हादसे के बाद मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने अपनी बहामास यात्रा को रद्द कर दी है। अफ्रीकन जर्नलिस्ट होपवेल ने बताया कि उनको सरकार के सूत्रों से पता चला है कि अब कम ही उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति जीवित बचे हों।

Continue Reading

Trending