Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आमिर की टिप्पणी निर्दोष : हिरानी

Published

on

Loading

मुंबई। निर्देशक राजकुमार हिरानी का मानना है कि अहिष्णुता पर अभिनेता आमिर खान की टिप्पणी बिल्कुल निर्दोष थी। हिरानी ने रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट पर्फेक्ट सीजन 2 में कहा, “यदि आप उस जवाब को देखें कि उन्होंने क्या कहा, तो उन्होंने साफतौर पर कहा, ‘मैं चिंतित हूं, मुझे दुख होता है कि मेरी पत्नी ने एक बार मुझसे ऐसा कहा।’ मेरे लिए यह एक बहुत ही निर्दोष जवाब था।”

हिरानी ने कहा, “शायद उन्होंने अपनी पारिवारिक बातचीत जनता से साझा की है और मेरे लिए इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन इसके उलट लोग इसे लेकर उन पर हमला कर रहे हैं। मुझे इसमें अहिष्णुता दिखती है।” हिरानी ने कहा कि लोगों को सहिष्णु बनने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमें सकारात्मक चीजें लेने और उन पर बातचीत करने की जरूरत है। हमें सावधान रहने की जरूरत है।”

आमिर के विवादास्पद बयान के बाद कई नकारात्मक टिप्पणियां सामने आईं हैं। इस पर हिरानी ने कहा, “ये सारी घटनाएं इसलिए हुईं, क्योंकि वह मुस्लिम हैं। यह विचार हमारे दिमाग में कभी नहीं आया। मैं हर बार आमिर के घर में दिवाली मनाता हूं। आज मैं जावेद साहब के साथ हूं, लेकिन हिंदू मुस्लिम की बात कभी मेरे मन में नहीं आई।” हिरानी ने आमिर के साथ ‘थ्री ईडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी दो हिट फिल्में दी हैं।

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending