Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आप कार्यकर्ताओं का स्मृति के घर के बाहर प्रदर्शन

Published

on

नई दिल्ली,आम आदमी पार्टी, 500 से अधिक कार्यकर्ताओं,केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी,आवास के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन

Loading

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी (आप) के 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के आवास के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन किया और शैक्षणिक योग्यता को लेकर कथित रूप से गलत जानकारी देने को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की। पुलिस ने बताया कि आप कार्यकर्ता पूर्वाह्न 11 बजे ईरानी के आवास के बाहर जमा हुए और उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को ईरानी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर कथित रूप से गलत जानकारी देने के संबंध में दायर की गई याचिका स्वीकार कर ली, जिसके बाद आप ने मांग की कि जिस प्रकार की कार्रवाई दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर के खिलाफ की गई, वैसी ही कार्रवाई ईरानी के खिलाफ होनी चाहिए। एक कार्यकर्ता ने कहा, “ईरानी को बिना देरी गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। तोमर की गिरफ्तारी में कोई देरी नहीं की गई, फिर इस मामले में देरी क्यों हो रही है?”

विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया और मंत्री के घर के बाहर नाकेबंदी की गई। पुलिस उपायुक्त विजय सिंह ने बताया, “हमने पुलिसकर्मियों को तैनात किया है और कानून व व्यवस्था बरकरार रखने के लिए नाकेबंदी की।”

नेशनल

15 दिन की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थकों ने किया स्वागत

Published

on

Loading

पटना। पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों की पैरोल मिली है। वह सुबह लगभग 4:00 बजे जेल से बाहर निकले।आनंद सिंह के जेल से बाहर निकलने की सूचना के साथ ही उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। अनंत सिंह लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद है। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप है, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ आपसी पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनंत सिंह ने न्यायालय में कोर्ट से पैरोल पर इसके लिए आदेश मांगा था। पेरोल पर आदेश मिलने के बाद आनंद सिंह को लेकर गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया था। रविवार की अहले सुबह जब अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था।

अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद के विधायक हैं। बिहार में वर्तमान में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। चौथे चरण 13 में को बिहार के मुंगेर में लोकसभा के चुनाव का मतदान होना है। इसे लेकर भी अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Continue Reading

Trending