Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

आतिफ की रूहानी आवाज जल्द गूंजेगी पूर्वोत्तर में

Published

on

नई-दिल्ली,पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम,'दूरी सही जाए ना,तू जाने ना' और 'जीने लगा हूं,इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक,चेन्नई, उदयपुर, दिल्ली

Loading

नई दिल्ली | पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने ‘दूरी सही जाए ना’, ‘तू जाने ना’ और ‘जीने लगा हूं’ जैसे मशहूर गीतों की बदौलत अपने एक दशक लंबे करियर में अपने ‘आदीज’ (प्रशंसकों) के दिलों में जगह बना ली है। वह जल्द गुवाहाटी में अपनी पहली स्टेज परफॉरमेंस देंगे।

32 वर्षीय आतिफ ऊंचे आलाप में बड़ी आसानी से गाने की काबिलियत रखते हैं। वह इस माह पूर्वोत्तर में होने वाली अपनी पहली परफॉरमेंस को लेकर काफी उत्साहित हैं। आतिफ ने बताया, “यह पूर्वोत्तर में मेरी पहली प्रस्तुति है। मैं गुवाहाटी में परफॉर्म करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं, लेकिन मुझे नहीं मालूम कि वे(श्रोता) इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे। मैं शायद खरीदारी करने भी जाऊंगा।” आतिफ चेन्नई, उदयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद जैसे शहरों में प्रस्तुति दे चुके हैं। वह मानते हैं कि संगीत का कोई सरहद नहीं होता। वह रॉयल स्टैग एमटीवी बॉलीलैंड(बहु शहरी संगीत कार्यक्रम की श्रृंखला) के लिए गुवाहाटी आ रहे हैं।

हाल में शिव सेना की आपत्ति के चलते पुणे में उनका संगीत कार्यक्रम रद्द हो गया, लेकिन असमिया संगीतकार-अभिनेता-फिल्मकार जुबीन गर्ग को यकीन है कि गुवाहाटी में आतिफ के शो की राह में कोई रोड़ा नहीं आएगा। जुबीन ने कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत होगा। पूर्वोत्तर के लोग बहुत अच्छे हैं..यहां(असम)हर कोई उत्साहित है। यहां पाकिस्तानी या हिंदुस्तानी जैसा कुछ नहीं है। गुवाहाटी में नस्लवाद जैसी कोई चीज नहीं है।” उन्होंने कहा, “यहां संगीत को लेकर माहौल अच्छा है। लोग बॉलीवुड संगीत सुनते हैं, लेकिन यहां लोक संगीत काफी मायने रखता है।”

‘उड़ान’ और ‘देव डी’ सरीखी फिल्मों में गा चुके असमिया संगीतकार जॉय बरुआ का मानना है कि आतिफ का पूर्वोत्तर में प्रस्तुति देना एक बढ़िया संयोग है। आतिफ को भारत आना अच्छा लगता है। आगामी संगीत प्रस्तुति में उनका बैंड उनके साथ नहीं होगा। इसके बजाय डीजे चितास उनकी ताल से ताल मिलाएंगे। गुवाहाटी में रहने वाले प्रशंसकों को आतिफ की इस लाइव प्रस्तुति का बेसब्री से इंतजार है। प्रशंसक कौशिक राम फूकन (30) ने कहा, “मैं काफी समय से उनका संगीत सुनता आ रहा हूं। मुझे उनकी आवाज और वह जिस तरह रॉक को सूफी संगीत से जोड़ते हैं, वह बेहद पसंद है। इसलिए मैं गुवाहाटी में उनकी प्रस्तुति को लेकर विशेष रूप से उत्साहित हूं।”

प्रादेशिक

धनबाद में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की सड़क हादसे में मौत, बहन की हालत गंभीर

Published

on

Loading

धनबाद। बॉलीवुड एक्टर पकंज त्रिपाठी के जीजा राकेश तिवारी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं उनकी बहन की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।.हादसा बेहद भीषण था जिसमें उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। ये एक्सिडेंट शनिवार की शाम करीब चार बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के पास हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश तिवारी पत्नी सरिता तिवारी के साथ अपनी कार से धनबाद से कोलकाता जा रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। निरसा चौक पर एक ऑटो को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया था। यहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की खबर पाकर पंकज त्रिपाठी मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट उतरकर निजी कार से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

Continue Reading

Trending