Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आंचलिक विज्ञान नगरी में भूजल सप्ताह का शुभारम्भ

Published

on

आंचलिक विज्ञान नगरी, भूजल सप्ताह का शुभारम्भ

Loading

लखनऊ प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक विज्ञान नगरी में आज भूजल सप्ताह 2015 का शुभारम्भ प्रमुख सचिव लघु सिचाई एवं भूगर्भ जल विभाग उ0प्र0 सरकार चंद्र प्रकाश के कर कमलों द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रतीक रंजन चैरसिया, निदेशक, भूगर्भ जल विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा की गयी। इस अवसर पर भरत लाल, विशेष सचिव, लघु सिचाई एवं भूगर्भ जल विभाग, उ0प्र0, डा0 पी0के0 श्रीवास्तव, पूर्व वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सीडीआरआई, आर.एस.सिन्हा, वरिष्ठ हाईड्रोलाजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग, उ0प्र0 मौजूद थे।

अपने उद्घाटन सम्बोधन में चंद्र प्रकाश ने पृथ्वी पर मौजूद प्रत्येक संसाधन एवं जैव सम्पदा को बचाने पर ज़ोर दिया। बच्चों के साथ वार्ता करते हुए उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वे वर्षा जल संचयन के लिए सकारात्मक प्रयास करें जिससे कि भूजल की पुनः पूर्ति हो सके। हमारी पृथ्वी पर पारिस्थितिकीय संतुलन बनाये रखने के लिए उन्होंने बच्चों से सकारात्मक कदम उठाने के लिए भी कहा। संबेदनशील बच्चों ने पृथ्वी के जल रूपी बहुमूल्य संसाधन को बचाने के लिए अपनी सकारात्म सोंच उत्पन्न करने लिए प्रतिज्ञा की।

अपनी प्रेरणात्मक वार्ता में भरत लाल राय ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि जल जीवन का उद्गम है एवं प्राचीन काल की इंदूघाटी से लेकर इजिप्ट तक की अधिकतर सभ्यतायें कुछ महानदियों के किनारे ही विकसित हुईं। उन्होंने जल संकट का एक ऐतिहासिक उदाहरण दिया कि मुगल सम्राट अकबर को भी जल की कमी के कारण अपनी पूर्णरूप से विकसित राजधानी फतेहपुर सीकरी से हटाने पर मजबूर होना पड़ा। इसलिए हम सभी को भूजल बचाने हेतु निर्णायक कदम उठाने की आवश्यकता है अन्यथा निकट भविष्य में मानव जाति को घोर संकट का सामना करना पड़ सकता है।

जनसमुदाय में ऐसी जनजागरूकता फैलाने के महत्व को प्रकाशित करते हुए श्री प्रतीक रंजन चैरसिया ने कहा कि पिछले दो दशको से मानवीय गतिविधियों के कारण भूजल स्तर बहुत तेजी से गिर रहा है अतः अब समय आ गया है कि हम भूजल को अपनी आगे आने वाली पीढ़ी के लिए संरक्षित करें। ऐसे समारोह कार्यक्रम जनजागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगें।

अपने परिचायक सम्बोधन में सौमेन घोष, क्यूरेटर, आंचलिक विज्ञान नगरी ने कहा कि यह समारोह भूजल स्तर के संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलाने हेतु एक प्रयास है जिससे कि वर्षा जल भण्डरण का उचित उपयोग हो सके। भूजल शीर्षक पर आधारित विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम सप्ताह भर आयोजित किये जायेंगे। पूरे सप्ताह भर चलने वाले विविध कार्यक्रमों में प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, नारा लेखन, कठपुतली प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक, फिल्म प्रदर्शन, जल मेला इत्यादि प्रतियोगितायें शामिल हैं। आज के कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के लगभग पांच सौ विद्यार्थियों एवं शिक्षक मौजूद थे।

नेशनल

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं: पीएम मोदी

Published

on

Loading

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा बंगाल से ऐसा नाता है जैसे मानो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर शायद अगले जन्म में बंगाल में पैदा होना है। इसके साथ ही मोदी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण लगभग 26 हजार परिवारों की शांति और खुशी खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने यह बयान कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के हालिया आदेश के संदर्भ में दिया। जिसमें सरकारी स्कूलों में 25 हजार 753 टीचिंग (शिक्षण) और गैर-शिक्षण नौकरियों को रद्द कर दिया गया था।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “नौकरियों और आजीविका के इस नुकसान के लिए केवल तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है। राज्य सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। जिन लोगों ने पैसे उधार लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दिए उनकी हालत तो और भी खराब है।” पीएम मोदी ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ दल पर विभिन्न केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए गए केंद्रीय फंड के उपयोग के संबंध में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा, केंद्र सरकार ने राज्य के 80 लाख किसानों के लिए 8 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। लेकिन राज्य सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है, इसलिए किसानों को राशि नहीं मिल पा रही है। राज्य सरकार सभी केंद्रीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन को खराब करने की कोशिश कर रही है। वे राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दे रहे। हमारे पास मालदा जिले के आम किसानों के लिए योजनाएं हैं। लेकिन मुझे चिंता है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता वहां भी कमीशन की मांग करेंगे। पीएम मोदी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का प्रयास करने का भी आरोप राज्य सरकार पर लगाया।

उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। मालदा में भी ऐसी ही घटनाओं की खबरें आई थीं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने हमेशा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच तुष्टिकरण की राजनीति की प्रतिस्पर्धा चल रही है। एक तरफ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस आम लोगों से पैसा जब्त करने और इसे केवल उन लोगों के बीच वितरित करने की योजना बना रही है जो उनके समर्पित वोट बैंक का हिस्सा हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का गुप्त समझौता है।

 

Continue Reading

Trending