Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आंचलिक विज्ञान नगरी में ग्रहों व नक्षत्रों के बीच एक शाम

Published

on

आंचलिक विज्ञान नगरी, ग्रहों व नक्षत्रों के बीच एक शाम

Loading

लखनऊ। क्या आप अपनी शाम नक्षत्रों एवं ग्रहों के बीच बिताना चाहते हैं तो दिनांक 31 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2015 तक प्रत्येक शनिवार एवं रविवार की सायं 06ः00 से 08ः00 के मध्य आंचलिक विज्ञान नगरी में भ्रमण करें। आज-कल आकाश दर्शन का बहुत ही अनुकूल समय चल रहा है जैसा कि कई प्रमुख ग्रह, नक्षत्र एवं तारे सूर्यास्त के बाद दिखाई पड़ रहे हैं।  रात्रि आकाश के अवलोकन हेतु विशेष टेलीस्कोप की व्यवस्था की गई है। कृपया यह भी ध्यान दें कि आकाश दर्शन कार्यक्रम मौसम साफ रहने पर ही दिखाना सम्भव हो पायेगा।  यह कार्यक्रम निशुल्क है। इच्छुक दर्शक इस सुवसर का लाभ उठाने के लिए अग्रिम पंजीकरण कार्यालय के दूरभाष 2321804 पर अपना दर्ज करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु उपरोक्त दूरभाष संख्या पर आंचलिक विज्ञान नगरी के शिक्षा अनुभाग में सम्पर्क किया जा सकता है।

प्रादेशिक

गोयल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने स्ट्रिंग पोर्ट्रेट थ्रेड आर्ट कला विधि से बनाया पीएम मोदी का पोर्ट्रेट

Published

on

Loading

लखनऊ। गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हाईयर स्टडीज महाविद्यालय लखनऊ के ललित कला विभाग के छात्रों ने 30 फीट के आकार में स्ट्रिंग पोर्ट्रेट थ्रेड आर्ट की कला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोर्ट्रेट बनाया।

यह दृश्य कला की नई विधा में धागे से बना पोर्ट्रेट अपने आप में खास है। इसे बनाने में कुल 30 घंटे का समय लगा। जिसमें धागे का वजन लगभग 15 किलो तथा उस धागे की कुल लंबाई लगभग 45 किलोमीटर है। छात्रों ने बताया कि चित्र के आकार में इस प्रकार की कला में यह अब तक का सबसे बड़ा आर्टवर्क है जो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ द रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ द रिकॉर्ड तथा गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रस्तावित है।

आठ छात्रों की टीम (ब्रेकअप टीम) का नेतृत्व बाराबंकी स्थित अमोली कला, रामनगर निवासी देवाशीष मिश्रा द्वारा किया गया। टीम के अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों में अभिषेक महाराणा, आदर्श शांडिल्य, लारैब कमाल खान, अभय यादव, सानिध्य गुप्ता, आरुषि अग्रवाल व कृतिका जैन का नाम शामिल है। इसका संचालन डॉक्टर संतोष पांडेय, प्राचार्य गोयल इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज महाविद्यालय ने किया। निरीक्षण श्रीमती शिखा पांडेय वह राकेश प्रभाकर द्वारा किया गया। इसमें ललित कला विभाग के प्राध्यापकों व समस्त छात्रों के सहयोग रहा।

Continue Reading

Trending