Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

आंखों से लूटने वालीं प्रिया प्रकाश का नया पैंतरा, खाली कर देगा बड़े-बड़ों की जेब

Published

on

Loading

प्रिया प्रकाश वारियर लगातार चर्चाओं के केंद्र में हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म के एक वीडियो क्लिप के जरिए रातों-रात इंटरनेट सनसनी बनीं प्रिया अब जानी-मानी कंपनियों के ब्रांड प्रमोशन के लिए भी पहली पसंद हैं। उनके पास धड़ल्ले से ऑफर आ रहे हैं, जिनसे प्रिया की कमाई को पंख लगते नजर आ रहे हैं।

आज इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसने प्रिया के स्कूली रोमांस वाला वीडियो न देखा हो। अपने कुछ सेकंड के इस क्लिप की वजह से प्रिया प्रकाश पिछले कुछ दिनों में ऐसी छा गईं कि हर कोई उन्हीं की बात करता रहा।

बता दें कि वेलेंटाइन डे पर मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव’ में प्रिया के गाने की एक क्लिप ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। इस वीडियो में एक स्कूल की लडक़ी अपने बैचमेट से मिले प्रेम के प्रस्ताव पर आंख मारकर सहमति जताती है। इस वीडियो में प्रिया प्रकाश की मासूम अदाओं ने लोगों को दीवाना बना डाला और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।

प्रिया प्रकाश के वीडियो को देखने के लिए करोड़ों लोगों ने प्रिया को गूगल पर सर्च किया, जिसके कारण बॉलीवुड के बड़े सितारों के सर्चिंग रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। इतना ही नहीं प्रिया प्रकाश को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो किया।

प्रिया की लोकप्रियता इस कदर आसमान पर पहुंची कि वीडियो जारी होने के मात्र चार दिन बाद इसने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। यूट्यूब से होने वाली कमाई के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट सोशल ब्लेड के हवाले से बताया गया कि प्रिया प्रकाश की फिल्म के गाने से औसतन 10300-82300 डॉलर के बीच कमाई हुई। भारतीय करेंसी रुपए में कहें तो कम से कम 9.5 लाख रुपए और ज्यादा से ज्यादा 52 लाख रुपए तक की कमाई मात्र चार दिन में हुई।

बाद में इसी फिल्म से जुड़े एक और टीजर को भी यूट्यूब पर अपलोड किया गया। इसे चार दिन में करीब 79 लाख बार देखा गया और सोशल ब्लेड के मुताबिक टीजर की वजह से कम से कम 2.5 लाख और ज्यादा से ज्यादा 20 लाख रुपए तक की कमाई की गई।

इंटरनेट की दुनिया को पिघला कर रख देने वालीं प्रिया की यह सफलता अब जानी-मानी कंपनियों के सिर चढक़र बोल रही है। वे प्रिया के पास अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं। हालात यह हैं कि कंपनियां प्रिया को अपने इंस्ट्राग्राम पेज पर ब्रांड के विज्ञापन के लिए आठ लाख रुपये तक देने को तैयार हैं। प्रिया ने अभी किन एंडोर्स को हरी झंडी दिखाई है, यह साफ नहीं हो सका है लेकिन कमाई के मामले में प्रिया स्टार्स की लिस्ट में जरूर पहुंच गई हैं।

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending