Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में मंदिर में तोड़फोड़, दीवार पर लिखा नफरत फैलाने वाला संदेश

Published

on

temple-attackamerica

Loading

न्यूयॉर्क। भारत में धार्मिक भेदभाव पर निशाना बनाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के खुद के देश में एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई और दीवार पर नफरत फैलाने वाला संदेश लिख दिया गया। यह हमला महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर किया गया। मंदिर में महाशिवरात्रि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

सिएटल से करीब 36 किलोमीटर दूर बॉथेल स्थित हिन्दू टेम्पल कल्चरल सेंटर के सदस्य रविवार को जब वहां पहुंचे तो उन्होंने वहां ‘स्वास्तिक’ के निशान पर ‘गेट आउट’ (चले जाओ) लिखा देखा। अमेरिका में स्वयं को श्रेष्ठ मानने वाले एक समूह ने वैचारिक प्रतीक के रूप में नाजी ‘स्वास्तिक’ को अपना रखा है। सिएटल में एनबीसी से संबद्ध किग 5 टीवी के मुताबिक, “नाजियों द्वारा अपनाए जाने से पहले से ही ‘स्वास्तिक’ हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण प्रतीक चिह्न है, जो शांति का प्रतीक है। मंदिर प्रबंधकों का कहना है कि अब ‘स्वास्तिक’ का इस्तेमाल न केवल उनके यकीन, बल्कि आसपास रहने वालों के विश्वास एवं भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भी किया जाने लगा है।”

स्नोहोमिश काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता शेरी एल. इरटन ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं की जा सकी है। हिंदू मंदिर एवं सांस्कृतिक केंद्र, बोथेल, वाशिंगटन के न्यास बोर्ड के अध्यक्ष नित्य निरंजन ने बताया कि इस तरह की चीज अमेरिका में नहीं होनी चाहिए। किसी को निकल जाने के लिए कहने वाले आप कौन होते हैं? यह प्रवासियों का देश है। निरंजन ने कहा कि हमें कोई अंदाजा नहीं है कि यह किसने किया? यह मंदिर यहां लगभग दो दशकों से है, और मौजूदा इमारत में दूसरे चरण का निर्माण कार्य हाल ही में शुरू हुआ है।

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने इस घटना की निंदा की है। एचएएफ के सरकारी संबंधों के निदेशक जे कंसारा ने कहा कि एक बड़े हिंदू त्योहार महाशिवरात्रि से पहले यह अपराध हुआ है जो कानून प्रवर्तन एजेंसियों की विशेष चौकसी की जरूरत रेखांकित करता है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending