Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अमेजन ने 21,999 रुपये में वाटप्रूफ ‘किंडल ओएसिस’ लॉन्च किया

Published

on

Loading

बेंगलुरू, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेजन ने अपने सबसे सबसे उन्नत ई-बुक रीडर ‘किंडल ओएसिस’ को गुरुवार को लॉन्च किया। इसमें उच्चतम-रिजाल्यूशन ‘पेपरवाइट डिस्प्ले’ है और यह पहला वाटरप्रूफ (आईपीएक्स 8) उपकरण है। नया किंडल ओएसिस का 8जीबी माडल 21,999 रुपये और 32 जीबी माडल (वाईफाई+फ्री 3जी) 28,999 रुपये में प्री-आर्डर में उपलब्ध है। उपकरण की शिपिंग 19 नवंबर से शुरू होगी।

‘किंडल ओएसिस’ की बैटरी हफ्तों तक चल सकती है और इसकी तेज चार्ज करने की क्षमता के कारण यह 2 घंटों से भी कम समय में पूरा चार्ज हो सकता है।

अमेजॅन उपकरण के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डेव लिम्प ने एक बयान में कहा, दस साल पहले हमने किसी भी किताब को 60 सेकेंड या उससे कम समय में पहुंचाने के मकसद के साथ किंडल को लॉन्च किया था।

लिम्प ने आगे कहा, 7 इंच के साथ 300 पीपीआई और वाटप्रूफ डिसप्ले के साथ ‘किंडल ओएसिस’ हमारा अबतक का सबसे आधुनिक किंडल है। यह काफी पतला और हल्का है जोकि पाठकों को पहले से कहीं ज्यादा तरीकों से लेखक की दुनिया में जाने में मदद करता है।

7 इंच 300 पीपीआई डिस्प्ले के साथ, इस उपकरण में प्रति पेज 30 प्रतिशत से अधिक शब्द आते है और इसके पन्ने किसी भी किंडल से तेज मुड़ते हैं।

इसकी लेजर-गुणवत्ता शब्दों को अच्छे डिसप्ले और बिना किसी चमक के साथ सूरज की तेज रोशनी में भी पन्नों की तरह पढ़ता है।

इसमें 3.4 एमएम का डिसप्ले है जोकि मजबूत कवर ग्लास के साथ आता है। इसके पीछे नया एल्यूमीनियम दिया गया है। ‘किंडल ओएसिस’ को 60 मिनट तक दो मीटर तक ताजे पानी में डुबोया जा सकता है।

उपभोक्ता कवर भी खरीद सकते है जोकि एक किताब की तरह खुलता है। जब कवर को खोला जाएगा तो उपकरण खुल जाएगा और जब बंद होगा, तो उपकरण अपने आप बंद हो जाएगा।

पानी से सुरक्षित कपड़े से बने कवर 2,999 रुपये में उपलब्ध है और प्रीमियम चमड़े के कवर 3,999 रुपये में उपलब्ध है।

Continue Reading

नेशनल

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं: पीएम मोदी

Published

on

Loading

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा बंगाल से ऐसा नाता है जैसे मानो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर शायद अगले जन्म में बंगाल में पैदा होना है। इसके साथ ही मोदी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण लगभग 26 हजार परिवारों की शांति और खुशी खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने यह बयान कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के हालिया आदेश के संदर्भ में दिया। जिसमें सरकारी स्कूलों में 25 हजार 753 टीचिंग (शिक्षण) और गैर-शिक्षण नौकरियों को रद्द कर दिया गया था।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “नौकरियों और आजीविका के इस नुकसान के लिए केवल तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है। राज्य सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। जिन लोगों ने पैसे उधार लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दिए उनकी हालत तो और भी खराब है।” पीएम मोदी ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ दल पर विभिन्न केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए गए केंद्रीय फंड के उपयोग के संबंध में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा, केंद्र सरकार ने राज्य के 80 लाख किसानों के लिए 8 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। लेकिन राज्य सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है, इसलिए किसानों को राशि नहीं मिल पा रही है। राज्य सरकार सभी केंद्रीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन को खराब करने की कोशिश कर रही है। वे राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दे रहे। हमारे पास मालदा जिले के आम किसानों के लिए योजनाएं हैं। लेकिन मुझे चिंता है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता वहां भी कमीशन की मांग करेंगे। पीएम मोदी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का प्रयास करने का भी आरोप राज्य सरकार पर लगाया।

उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। मालदा में भी ऐसी ही घटनाओं की खबरें आई थीं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने हमेशा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच तुष्टिकरण की राजनीति की प्रतिस्पर्धा चल रही है। एक तरफ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस आम लोगों से पैसा जब्त करने और इसे केवल उन लोगों के बीच वितरित करने की योजना बना रही है जो उनके समर्पित वोट बैंक का हिस्सा हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का गुप्त समझौता है।

 

Continue Reading

Trending