Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अमित शाह ने तीन तलाक पर फैसले का स्वागत किया

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को तीन तलाक पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं की और गरिमा के साथ जीने के उनके अधिकार की जीत है। शाह ने एक बयान में कहा, मैं इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करता हूं..यह निर्णय किसी की जीत या हार का नहीं है। यह मुस्लिम महिलाओं के मूल संवैधानिक अधिकारों व उनके समानता के साथ जीने के अधिकार की जीत है।

शाह ने कहा कि तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर सर्वोच्च न्यायालय ने करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को आत्म सम्मान के साथ जीने का आधिकार दिया है।

उन्होंने कहा, यह मुस्लिम महिलाओं के आत्मसम्मान व बराबरी के साथ जीने के नए युग की शुरुआत है। भाजपा मुस्लिम महिलाओं को दिए जाने वाले अधिकार का स्वागत करती है और इसे न्यू इंडिया की तरफ बढ़ता हुआ एक कदम मानती है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार के प्रभावी तौर पर मुस्लिम महिलाओं के मामले को शीर्ष अदालत में प्रस्तुत करने को सराहा।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली पहुंची बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं। मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की पीएम के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल श्रीलंका, मालदीव और भूटान के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है।

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहले प्रतिष्ठित अतिथि ने नई दिल्ली में कदम रखा। बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना का नई दिल्ली पहुंचने पर सचिव (सीपीवी और ओआईए) ने गर्मजोशी से स्वागत किया। हमारे सबसे मूल्यवान साझेदारों में से एक की यह यात्रा दोस्ती के करीबी और गहरे संबंधों को और मजबूत करेगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ही अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को रविवार को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। पीएम मोदी के निमंत्रण को शेख हसीना ने तुरंत स्वीकार कर लिया।

Continue Reading

Trending