Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अमित शाह का 3 दिवसीय तेलंगाना दौरा शुरू

Published

on

Loading

हैदराबाद, 22 मई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंचे। इस दौरे का उद्देश्य 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करना है।

भाजपा के राज्य अध्यक्ष के.लक्ष्मण, तेलंगाना में नेता प्रतिपक्ष जी.किशन रेड्डी और अन्य नेताओं ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शाह का स्वागत किया।

वह हवाईअड्डे से सड़क मार्ग के जरिए नलगोंडा जिले के लिए रवाना हो गए। शाह अगले दो दिन नलगोंडा और यादाद्रि-भोंगीर जिलों के अपने दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

इस दौरान अमित शाह 1999 में नक्सलियों द्वारा मारे गए भाजपा कार्यकर्ता गुंडुगोनी मिसैया के परिवार से मिलेंगे।

वह नलगोंडा के गांवों में दलित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे।

शाह मंगलवार को गुंडरामपल्ली गांव का दौरा कर भारत में हैदराबाद के विलय से पहले निजामों के रजाकारों द्वारा मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी देंगे।

वह दोनों जिलों में बूथ समितियों को भी संबोधित करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष अपने दौरे के आखिरी दिन हैदराबाद संसदीय क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे।

भाजपा को हैदराबाद सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से कड़ी टक्कर मिल रही है। एआईएआईएम 1984 से इस सीट से लगातार जीत रही है।

हैदराबाद में भाजपा नेताओं को पूरा विश्वास है कि शाह के दौरे से राज्य में राजनीतिक परिदृश्य बदलेगा। उन्हें उम्मीद है कि 2019 में भाजपा राज्य में सरकार बनाएगी।

Continue Reading

नेशनल

सीएम योगी का सपा पर निशाना, कहा- इनके शासनकाल में आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे

Published

on

Loading

उन्नाव। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उन्नाव में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस का इतिहास प्रभु श्रीराम का विरोध करने वाला रहा है। कांग्रेस कहती थी कि प्रभु राम का अस्तित्व ही नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ सपा कहती थी कि अयोध्या में एक भी परिंदा पर नहीं मार सकता है, यह इनका दोहरा चरित्र है। सपा के शासनकाल में आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे।

सीम योगी ने कहा कि इन लोगों ने अयोध्या, रामपुर में सीआरपीएफ कैंप, काशी में संकटमोचन मंदिर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी की कचहरी पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का प्रयास किया था। जिस पर कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि आप इनके मुकदमे वापस लेने की बात कह रहे हैं और कल इन्हें पद्म पुरस्कार से नवाजेंगे।”

उन्होंने कहा कि अयोध्या में जहां एक ओर रामलला विराजमान हो गए हैं। वहीं, दूसरी ओर बड़े-बड़े माफिया की ‘राम नाम सत्य’ हो रही है। इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनके मेनिफेस्टो में अल्पसंख्यकों को खाने-पीने की पूरी स्वतंत्रता देने की बात कही गई है। यह जनता को नहीं बता रहे हैं कि ऐसा कौन सा खान-पान है जो बहुसंख्यक समाज नापसंद करता है। बहुसंख्यक समाज गोमाता की पूजा करता है और वह गोकशी को बर्दाश्त नहीं कर सकता है।

Continue Reading

Trending