Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अगर करनी है आपको ONLINE शॉपिंग, तो पहले दिखाना होगा आधार कार्ड

Published

on

Loading

एक ओर जहां आपके मोबाइल नंबर, बैंक खाते, पैन कार्ड समेत सभी जरुरी चीजों को अब आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है तो वहीँ अब इस कड़ी में एक और कंपनी ने आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है। जिसे देखो वो ही अपने मनपसंद सामान को मार्किट में जाने से अच्छा घर बैठे सामान पसंद करके खरीदने को ज्यादा तवज्जो देता है।

ऐसे में अब एक ऑनलाइन कंपनी ने शॉपिंग के लिए आधार कार्ड लेना जरुरी कर दिया है।

जी हां। इन कंपनियों में झूमकार व अमेजन भी शामिल हो गई है। अमेजन के प्रवक्ता का कहना है कि ग्राहक की पहचान को पुख्ता करने के लिए आधार एक अनिवार्य माध्यम है। प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को अपना पहचान पत्र जमा करने के लिए कहती है। आधार सबसे बेहतर दस्तावेज है। इसके लिए हम इसे ही प्राथमिकता देते हैं।

हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अमेजन पर शॉपिंग के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। लेकिन वहीं अगर झूमकार की बात करें, तो कंपनी ने आधार को अनिवार्य  कर दिया है।

विजयवाड़ा और दिल्ली एनसीआर  में अगर आप झूमकार से कार किराये पर लेना चाहते हैं, तो आपके लिए आधार डिटेल देना जरूरी है।  बिना आधार आप इन क्षेत्रों में कंपनी की कार किराये पर नहीं ले सकेंगे। कंपनी ने जून से आधार को अनिवार्य करने के लिए पहल शुरू कर दी थी। अब कंपनी की योजना एक महीने के भीतर इसे पूरे देश में अपनी सेवा के लिए अनिवार्य करने की है।

झूमकार के प्रवक्ता ने कहा कि आधार सबसे बेहतरीन एपीआई इंटीग्रेशन है। यह अब बैंक खाते से भी लिंक हो रहा है। अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो आपकी केवाईसी का झंझट भी खत्म हो जाता है।

मोबाइल वायलेट कंपनी पेटीएम भी अब इस तैयारी में जुट गयी है कि अब मनी ट्रान्सफर और रिचार्ज करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया जाए तो वहीँ ओला और ऊबर का भी आधार से लिंक कराने पर जोर दे रहे है।  फिलहाल अभी ऐसा कुछ निशिचित नहीं किया गया है।

नेशनल

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं: पीएम मोदी

Published

on

Loading

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा बंगाल से ऐसा नाता है जैसे मानो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर शायद अगले जन्म में बंगाल में पैदा होना है। इसके साथ ही मोदी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण लगभग 26 हजार परिवारों की शांति और खुशी खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने यह बयान कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के हालिया आदेश के संदर्भ में दिया। जिसमें सरकारी स्कूलों में 25 हजार 753 टीचिंग (शिक्षण) और गैर-शिक्षण नौकरियों को रद्द कर दिया गया था।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “नौकरियों और आजीविका के इस नुकसान के लिए केवल तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है। राज्य सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। जिन लोगों ने पैसे उधार लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दिए उनकी हालत तो और भी खराब है।” पीएम मोदी ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ दल पर विभिन्न केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए गए केंद्रीय फंड के उपयोग के संबंध में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा, केंद्र सरकार ने राज्य के 80 लाख किसानों के लिए 8 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। लेकिन राज्य सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है, इसलिए किसानों को राशि नहीं मिल पा रही है। राज्य सरकार सभी केंद्रीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन को खराब करने की कोशिश कर रही है। वे राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दे रहे। हमारे पास मालदा जिले के आम किसानों के लिए योजनाएं हैं। लेकिन मुझे चिंता है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता वहां भी कमीशन की मांग करेंगे। पीएम मोदी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का प्रयास करने का भी आरोप राज्य सरकार पर लगाया।

उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। मालदा में भी ऐसी ही घटनाओं की खबरें आई थीं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने हमेशा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच तुष्टिकरण की राजनीति की प्रतिस्पर्धा चल रही है। एक तरफ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस आम लोगों से पैसा जब्त करने और इसे केवल उन लोगों के बीच वितरित करने की योजना बना रही है जो उनके समर्पित वोट बैंक का हिस्सा हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का गुप्त समझौता है।

 

Continue Reading

Trending