Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

चुनाव पर भारी धनबल-शराब

Published

on

Loading

लखनऊ। चुनाव चाहे देश की सर्वोच्च संसद का हो या की विधान सभा की और चाहे लोकतंत्र की सब से निचली इकाई मानी जाने वाली ग्राम पंचायत का ,प्रत्याशियों के सामने मतदाताओं को रिझाने के लिए मुद्दों के अलावा पिछले कुछ दशकों से शराब और धन बल आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। पहले तो समर्थक भी निस्वार्थ भाव से पार्टी प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित बनाने में ऐंडी चोटी का जोर लगाये दिखते थे। लेकिन अब चुनाव के बाद या पहले नेताओं की बेरुखी ने उन्हें भी सौदे बाज़ी करने के लिए बाध्य कर दिया है। शायद यही कारण है कि चुनाव चाहे कोई भी हो बिना धन और शराब की आपूर्ति के उसे हवा नहीं मिलती।

सवाल यह उठता है की आखिर जब स्वम् उत्तर प्रदेश की गली कूचे में देसी और  अंग्रेजी शराब के ठेके खुले हैं तो फिर तस्करी की ज़रुरत इन प्रत्याशियों को क्यूँ पड़ती है।  जानकारी करने पर इस बात का खुलासा हुआ की उत्तर प्रदेश के पडोसी राज्यों ,हरियाणा ,दिल्ली और उत्तराखंड में बिकने वाली वाली शराब की कीमत यहाँ की कीमत से आधी से भी कम है.इसका संकेत इस बात से मिलता है की उत्तरप्रदेश में जहाँ सिग्नेचर 215 रुपयों में वहीं हरियाणा और उत्तराखंड में क्रमशः 140 और  170 के बीच है।

यही हालत रायल स्टेग की है जिसके क्वार्टर की कीमत यूपी में 185,हरियाणा में 100,दिल्ली में 100 और उत्तराखंड में 130 रूपये है। शराब की खपत बढ़ी तो इस बीच ज़हरीली शराब पीने से गोरखपुर और कन्नौज मे लोगों की शराब पीने से मौत की घटनाये सामने आयी । सूबे मे 40 करोड से ज़्यादा की अवैध शराब अबतक पकड़ी जा चुकी है । जिसपर विरोधी पार्टियां भी सवाल उठा रही है।

हाल ही में पकड़ी गयी शराब—

30 October 2015 – यूपी के बाराबंकी के हैदरगढ मे २ करोड की लागत की अल्कोहल बरामद । अवैध शराब बनने के लिए जा रही शराब ।

6 November 2015 – वाराणसी STF नें पकड़ी 40 लाख की तस्करी की 5000 बोतल अंग्रेजी शराब। सेना की वर्दी पहने थे तस्कर।

10 November 2015 – उन्नाव मे छापेमारी में लाखो की अवैध शराब बरामद,1 ट्रक अवैध शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार,

16 November 2015 – बाराबंकी – नगर कोतवाली मे शहर के रामनगर तिराहे पर प्रधानी चुनाव में गड़बड़ी फ़ैलाने के लिए हरियाणा से लाई गई सात सौ लीटर अवैध बरामद, दो तस्कर गिरफतार, एक फरार।

25 November 2015 – थाना बंथरा में हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही 200 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस ने पकड़ा , पुलिस से 2 तस्करो को भी पकड़ा शिवम् अवस्थी और शिवम् सिंह..

उत्तरप्रदेश की बात करें तो यहाँ की हालत पर खुद आबकारी महकमा चिंतित है । सूबे मे शराब की डिमांड बढ़ी पर राजस्व का नुक़सान हो रहा है । दर्जनों जिला आबकारी अधिकारीयो को इस संबंध मे नोटिस जारी किया गया है । फिलहाल  चुनाव चाहे देश की सर्वोच्च संसद का हो या की विधान सभा की और चाहे लोकतंत्र की सब से निचली इकाई मानी जाने वाली ग्राम पंचायत का ,प्रत्याशियों के सामने मतदाताओं को रिझाने के लिए मुद्दों के अलावा पिछले कुछ दशकों से शराब और धन बल आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।

 

प्रादेशिक

कोटा में बिहार के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कर रहा था JEE की तैयारी

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में बिहार के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का नाम आयुष है। वो कोटा में रहकर jEE की तैयारी कर रहा था। मृतक के परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया।

जांच अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि रविवार की रात बिहार के मोतिहारी निवासी कोचिंग छात्र आयुष जायसवाल ने रोशनदान में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जब छात्र अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद छात्र की खुदकुशी का मामला सामने आया। इस मामले की महावीर नगर थाना पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बता दें कि कोटा में लगातार कोचिंग स्टूडेंट्स खुदकुशी कर रहे हैं। इसको लेकर पुलिस जागरूकता फैलाने में जुटी है। कोचिंग संस्थानों को भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं।

Continue Reading

Trending