Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोलकाता एकदिवसीय : भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

Published

on

Loading

कोलकाता| भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को इडेन गार्डन्स स्टेडियम में श्रीलंका के साथ जारी चौथे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा, कर्ण शर्मा, और स्टुअर्ट बिन्नी को शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि भारत कटक, अहमदाबाद और हैदराबाद में खेले गए पहले तीन एकदिवसीय मैच जीत कर पांच मैचों की श्रृंखला में पहले ही 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुका है।

टीम (संभावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, रोबिन उथप्पा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, अंजिक्य रहाणे, अक्षर पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, रविचंद्रन अश्विन, कर्ण शर्मा, विनय कुमार, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, केदार जाधव।

श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, माहेला जयवर्धने, अशान प्रियरंजन, कुशल परेरा, शामिंदा इरांगा, लाहिरु थिरिमाने, दिनेश चांडिमल, अजंथा मेंडिस, एस.प्रसन्ना, नुवान, कुलासेकरा, लाहीरु गैमेज।

Erstellt von vwler, 15 september 2016 im forum studienwahl beitrag geschichte ghostwriter-hilfe.com das ist von uni zu uni, von fh zu fh unterschiedlich

खेल-कूद

पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर, अमेरिका की सुपर-8 में एंट्री

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। फ्लोरिडा में बारिश के चलते आयरलैंड और अमेरिका का मैच नहीं हो पाया और अमेरिकी टीम को एक अंक और मिला। इसके साथ ही वो सुपर-8 में पहुंच गई। वहीं पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई।

फ्लोरिडा में आयरलैंड और यूएसए के बीच अहम मुकाबला खेला जाने वाला था. ये मैच सुपर-8 के क्वालीफिकेशन को लेकर काफी जरूरी था। लेकिन फ्लोरिडा के खराब मौसम के चलते ये मैच रद्द हो गया। काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन फिर भी मुकाबला नहीं हो सका और आखिर में ऑफिशियल्स ने मैच को कैंसिल करने का फैसला लिया। नतीजन, दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिला।

1 अंक मिलने के बाद मोनांक पटेल की कप्तानी वाली यूएसए की टीम ने 5 अंकों के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इतना ही नहीं अब USA की टीम ने 2026 में भारत-श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

आयरलैंड और यूएसए के बीच खेले जाने वाले मैच पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी नजरें टिकाए बैठी थी. चूंकि, यदि यूएसए को हराकर आयरलैंड ये मैच जीत लेती, तो बाबर आजम की टीम टूर्नामेंट में बनी रहती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बारिश के चलते मैच रद्द हो गया और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 ही मैच जीता है। ऐसे में उसके पास 2 अंक हैं, जबकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-A में से टीम इंडिया 6 अंकों के साथ पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी।

Continue Reading

Trending