Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हरियाणा : साहसी बहनें होंगी सम्मानित, तीनों आरोपी गए जेल

Published

on

Loading

चंडीगढ़| हरियाणा के रोहतक जिले में राज्य परिवहन निगम की चलती बस में मनचलों को सबक सिखाने वाली दो बहनों को प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी। इस बीच एक अदालत ने तीनों आरोपियों को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि साहसी बहनों पूजा और आरती को गणतंत्र दिवस पर नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस बीच खबरें हैं कि जिस बस में पूजा और आरती सफर कर रही थीं, उसके चालक और परिचालक को लड़कियों को मदद न करने, पुलिस को सूचित न करने और घटना को रोकने की कोशिश न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

आरोपियों को रोहतक की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस महानिदेशक और परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया है कि हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों विशेषकर महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बस चालकों और परिचालकों को भी निर्देश दिया गया है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो। शुरुआत में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई से कतरा रही हरियाणा पुलिस ने इस घटना के मीडिया में सुर्खियां बनने पर तीनों मनचलों दीपक, मोहित और कुलदीप को रविवार शाम गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ छेड़छाड़ और प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को चलती बस में हुई इस घटना में छेड़छाड़ से तंग आकर दोनों बहनों ने मनचलों को बेल्ट, हाथों और पैरों से पिटाई कर दी। जबकि बस में सवार अन्य लोग मूकदर्शक बने देखते रहे। पुलिस के मुताबिक राज्य परिवहन की इस बस में सवार एक महिला यात्री ने इस पूरे प्रकरण की वीडियो बनाई थी जिससे यह मामला प्रकाश में आया।

आरती और पूजा ने कहा, “चलती बस में जब उनसे छेड़छाड़ किया जा रहा था तब न तो किसी यात्री बल्कि चालक, परिचालक ने भी मदद के लिए कदम आगे नहीं बढ़ाया। युवकों ने हमें धक्का दिया और यहां तक कि बस से बाहर धक्का देने की कोशिश की।” लड़कियों के पिता ने कहा कि पुलिस अधिकारी उन पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।

लड़कियों ने कहा कि युवक चुंबन लेने की हरकत कर रहे थे, उनकी तरफ पर्चे फेके जा रहे थे जिसमें युवकों के मोबाइल नंबर थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो युवकों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। एक यात्री महिला ने भी इसका विरोध किया लेकिन युवकों ने उन्हें भी प्रताड़ित किया। बहनों ने कहा कि कुछ दूर चलने के बाद बस रुक गई और युवकों ने उन पर हमला कर दिया और बस से धक्का देकर बाहर निकालने लगे। इस दौरान एक बहन खेत में जा गिरी जबकि दूसरी सड़क पर। इस पर एक बहन ने ईंट से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए।

लड़कियों ने पुलिस और महिला हेल्पलाइन पर फोन मिलाया लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। आरती ने कहा कि हेल्पलाइन पर फोन उठाने वाले ने कहा कि वे उन्हें दो मिनट में फोन करेंगे लेकिन न तो फोन आया और न ही कोई मदद मिली। उल्लेखनीय है कि रोहतक शहर में ही दो किशोरियों ने छेड़छाड़ से तंग आकर इसी साल अगस्त में आत्महत्या कर ली थी।

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending