Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

स्वीडन की कंपनी बनाएगी देश में लक्जरी बसें

Published

on

स्वीडन, स्कैनिया इंडिया, कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम, एसआरएस ट्रैवल्स, कोलार,

Loading

बेंगलुरू| स्वीडन की कंपनी स्कैनिया एबी ने यहां लक्जरी बसों और कोचों का निर्माण शुरू कर दिया है। यह जानकारी कंपनी के एक अधिकारी ने सोमवार को दी। स्कैनिया के वाणिज्यिक वाहनों के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन लुडस्टेड ने कोलार जिले के नरसापुरा में स्थित नए संयंत्र में संवाददाताओं से कहा, “हम भारत में विश्स्तरीय लक्जरी बसों और कोचों का निर्माण कर रहे हैं।”

40 एकड़ क्षेत्र में फैले संयंत्र के निर्माण पर 300 करोड़ रुपये की लागत आई है। संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 1,000 बस और कोच होगी। इनके लिए चेसिस का निर्माण वहीं पास में स्थित एक ट्रक उत्पादन संयंत्र में होगा, जिसकी स्थपना 2013 में हुई है। लुंडस्टेड ने कहा, “संयंत्र भारतीय और एशिया, पश्चिम एशिया तथा अफ्रीका के बढ़ते बाजार और विकासशील देशों में परिवहन जरूरत के लिए आपूर्ति करने के एक केंद्र के रूप में काम करेगा।”

स्कैनिया इंडिया के प्रबंध निदेशक एंडर्स ग्रंडस्ट्रॉमर ने कहा, “हम अगले पांच साल में उत्पादन क्षमता को दोगुना कर 2,500 और फिर 5,000 करेंगे तथा कर्मचारियों की संख्या वर्तमान 300 से बढ़ाकर 800 करेंगे।” कंपनी को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम से 35 लक्जरी बसों की आपूर्ति के लिए और महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम से 30 लक्जरी बसों की आपूर्ति के लिए ठेका मिला है। साथ ही बेंगलुरू की निजी कंपनी एसआरएस ट्रैवल्स और मुंबई की कंपनी गोल्डन ट्रैवल्स जैसी कंपनियों ने 150 कोचों की आपूर्ति के लिए ठेका दिए हैं।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending