Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की महत्वपूर्ण घोषणाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता की 69वीं वर्षगांठ के मौके पर अपने भाषण में निम्नलिखित घोषणाएं कीं-

– 18,500 गावों में अगले 1,000 दिनों के अंदर बिजली पहुंचाई जाएगी।

– सरकार मौजूदा 44 श्रम कानूनों को जनता की सुविधा के लिए चार कानूनों मे परिणत करेगी।

– 50,000 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की जाएगी।

– कृषि मंत्रालय को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में परिणत किया जाएगा।

– युवा उद्योगपतियों को प्रोत्साहन देने के लिए ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ पहल की जाएगी।

– वन रैंक वन पेंशन को सैद्धांतिक रूप से मंजूर कर लिया गया है, क्रियान्वयन के लिए हितधारकों के साथ मिल कर इस पर काम हो रहा है।

– प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए 17 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं।

– प्रत्यक्ष हस्तांतरण योजना से एलपीजी सब्सिडी के 15,000 करोड़ रुपये की राशि की बचत हुई है।

– राज्य सरकारों की मदद से सभी स्कूलों में शौचालय का वादा लगभग पूरा हो चुका है।

– राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई जांच के मामले 1,800 हो चुके हैं, जबकि इससे पहले सीबीआई के पास 800 मामले ही आए थे।

– 1.25 लाख बैंक शाखाएं कम से कम एक दलित या आदिवासी व्यवसायी और कम से कम एक महिला व्यवसायी को प्रोत्साहन देंगी।
– वर्ष 2022 तक देश में हर किसी के पास मकान और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं होंगी।

नेशनल

मोदी कैबिनेट: 71 सांसदों ने ली मंत्रिपद की शपथ, जातिगत समीकरण का रखा गया खास ध्यान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। मोदी के साथ-साथ 71 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इन 71 मंत्रियों में से 30 से कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले और 36 ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है। इनमें 27 ओबीसी से हैं जबकि 10 एससी वर्ग से आते हैं।

इसके साथ-साथ मोदी कैबिनेट में 18 सीनियर नेताओं को भी जगह दी गई है। दो पूर्व सीएम को भी मोदी सरकार में शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ एनडीए सहयोगी दलों के कई सीनियर नेताओं को भी मंत्री बनाया गया है। बीजेपी ने जातिगत समीकरण को ध्‍यान में रखते हुए कैबिनेट का बंटवारा किया है। यहां जानें कौन से मंत्री किस वर्ग से हैं।

सवर्ण- अमित शाह, एस जयशंकर, मनसुख मांडविया, राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी, धर्मेन्‍द्र प्रधान, रवणीत बिट्टू, नितिन गड़करी, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, जितेंद्र सिंह, गजेंद सिंह शेखावत, संजय सेठ, राम मोहन नायडू, सुकांत मजूमदार, प्रह्लाद जोशी, जे पी नड्डा, गिरिराज सिंह, ललन सिंह, सतीश चंद्र दुबे शामिल हैं.

ओबीसी- सीआर पाटिल, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, बीएल वर्मा, रक्षा खड़से, प्रताप राव जाधव, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, भूपेंद्र यादव, भगीरथ चौधरी, अन्नपूर्णा देवी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी, नित्यानन्द राय शामिल हैं.

दलित- एस पी बघेल, कमलेश पासवान, अजय टम्टा, रामदास आठवले, वीरेंद्र कुमार, सावित्री ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, चिराग़ पासवान, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर शामिल हैं.

आदिवासी- जुएल ओराम, श्रीपद येसो नाइक, सर्वानंद सोनोवाल शामिल हैं.

Continue Reading

Trending