Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

स्कारलेट जोहानसन को याद आए भोजन संघर्ष के दिन

Published

on

लॉस-एंजेलिस,हॉलिवुड-अभिनेत्री-स्कारलेट-जोहानसन,अमेरिका,भुखमरी,एवेंजर्स

Loading

लॉस एंजेलिस | हॉलिवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन ने अमेरिका में भुखमरी को समाप्त करने की अपील की। उन्होंने इस मुद्दे पर जागरुकता लाने के लिए सार्वजनिक तौर पर अपने स्वयं के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा, “मेरा परिवार खाना प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक सहयोग पर निर्भर रहकर बड़ा हुआ है। अमेरिका में बच्चों में भुखमरी एक वास्तविक समस्या है। हम साथ मिलकर इसे समाप्त कर सकते ेहैं।”

“अमेरिका में 1.6 करोड़ बच्चे भूखे हैं। पाचं में एक बेटी, बेटी, पड़ोसी और सहपाठियों को नहीं पता है कि उनके अगले पहर का खाना कहां से आएगा। प्रत्येक वर्ष अरबों पाउंड का खाना बर्बाद हो जाता है। इसके बारे में कुछ करने का समय आ गया है।” जोहानसन ने कहा, “हम साथ मिलकर भूख को समाप्त कर सकते हैं। हम एक साथ मिलकर अमेरिका के बच्चों को खाना मुहैया करा सकते हैं।” वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉट डॉट यूके’ के मुताबिक, फिल्म ‘एवेंजर्स’ में जोहानसन (30) के सह-कलाकार जेरेमी रेनर ने भी इस दिशा में मदद के लिए अपील करते हुए एक संदेश दिया।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending