Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सोशल मीडिया पर गुजरात चुनाव पर लेकर लोगों ने किया तंज, भाई ईवीएम पर इल्जाम मत लगाना!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के शुरुआती नतीजों में भाजपा को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है जबकि हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनना तय माना जा रहा है। शुरुआती रुक्षान के बाद भाजपा को जश्न मनाने का मौका मिल गया है। सोशल मीडिया पर भी बीजेपी की जीत को लेकर प्रतिक्रिया को देखने को मिल रही है।

हालांकि शुरुआती रुक्षानों में कांग्रेस ने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन बाद में बीजेपी ने बाजी मार ली है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं तो कुछ लोग बीजेपी की जीत पर बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि शुरुआती रुझान से यह साबित होता है कि ईवीएम हैकिंग पर भाजपा पूरी तरह से फ्लॉप रही है। जबकि, लगातार ईवीएम हैकिंग पर आरोप के बीच लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि अब मुझ पर इल्जाम मत देना।

जबकि, गुजरात के शुरुआती रुझान से पता लगता है कि ईवीएम हैकिंग को लेकर जो भी दांवे किये जा रहे हो लेकिन दोनों दल के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि भाजपा और अमित शाह का मास्टर स्ट्रोक की वजह से गुजरात में बीजेपी की राह आसान हो गई।

कुछ लोगों ने राहुल गांधी को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चलो भाई हार गए लेकिन मुकाबला किया। उधर राजनाथ ने कहा कि नतीजे हमारी उम्मीदों मुताबिक ही हैं। हम दोनों राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या विधानसभा चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोगों के विश्वास की पुष्टि करते हैं? इसके जवाब में गृहमंत्री ने कहा, हां, यकीनन यह मोदी के विकास कार्यों में लोगों की आस्था को दर्शाता है।

गुजरात में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव की विजेता है, फिर चाहे वह राज्य में भाजपा को हराने में कामयाब नहीं भी रहे। गहलोत ने कहा, भाजपा (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने भावात्मक मुद्दों पर चुनाव लड़ा। मोदी ने मतदाताओं से कहा कि वह गुजरात के बेटे हैं। उनकी प्रतिष्ठा दांव पर है।

नतीजों से पहले ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था उनका कहना था कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो बीजेपी चुनाव हार जाएगी। हार्दिक ने शनिवार देर रात ट्वीट कर आरोप लगाया था कि अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हाथों करीब 5000 ईवीएम के सोर्स कोड से हैकिंग की तैयारी की जा रही है। भाजपा ने ईवीएम को लेकर कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार ईवीएम की स्थिति कांग्रेस से ही पूछनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी प्रक्रिया बदनाम करने की कोशिश की है।

नेशनल

बाबा रामदेव की सोन पापड़ी भी टेस्ट में ‘फेल’, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 को 6 महीने की जेल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई थी। अब पतंजलि कंपनी की सोन पापड़ी फूड टेस्‍ट में फेल गई है। मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्‍टेंट मैनेजर सहित तीन लोगों को छह महीने जेल की सजा सुना दी है। तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत सजा सुनाई गई है। असिस्टेंट मैनेजर को 50 हजार और अन्य 2 दोषियों को 10 और 25 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। मामले में शिकायतकर्ता की ओर से रितेश वर्मा ने पैरवी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 अक्टूबर 2019 को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ बेरीनाग बाजार का दौरा किया था। इस दौरान बेरीनाग बाजार स्थित लीलाधर पाठक की दुकान में रेड मारी गई। जांच करते हुए रेड टीम ने पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर की लैंब में भेजा गया। साथ ही सप्लायर रामनगर कान्हा जी और पतंजलि को नोटिस जारी किए गए।

जांच में मिठाई की क्वालिटी घटिया मिली। सैंपल फेल हो गया और पुलिस ने एक्शन लेकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार, कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर के असिस्टेंट मैनेजर अजय जोशी, दुकानदार लीलाधर पाठक को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ सुनवाई पूरी होने के बाद बीते दिन जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई।

Continue Reading

Trending