Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सोमनाथ भारती ने खुद पर लगे आरोपों को झुठलाया

Published

on

Loading

नई दिल्ली।  दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने बुधवार को पत्नी लिपिका मिश्रा द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराए घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास के मामले को झूठा करार दिया। उनका कहना है कि उनके पास ऐसे ऑडियो और दस्तावेजी सबूत हैं, जो सच सामने लाएंगे। भारती इस मामले में पुलिस जांच में शामिल होने के लिए बुधवार को पुलिस के समक्ष पेश हुए। उन्होंने बताया की, “मेरे पास ऐसे ऑडियो एवं दस्तावेजी सबूत हैं, जो साबित कर देंगे कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।”

भारती मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हैं। उन्होंने कहा, “मुझ पर उस महिला ने हत्या के प्रयास का आरोप मढ़ा है, जो मैसेज में कहती है कि ‘स्वीटहार्ट, आप घर कब आओगे? मैं आपका ख्याल रखूंगी।’ मुझे यह मैसेज उन्होंने (लिपिका) 25 फरवरी, 2015 को भेजा था। अगर एक पति अपनी पत्नी की हत्या की कोशिश कर रहा है, तो क्या आप पत्नी से उसे इस अंदाज में पुकारे जाने की उम्मीद कर सकते हैं।”

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री ने कहा कि वह कानून से बच नहीं रहे थे, बल्कि स्वयं को बस दिल्ली पुलिस से बचाने की कोशिश कर रहे थे, जो ‘केंद्र के आदेश पर कार्रवाई कर रही है।’

भारती ने कहा, “पुलिस ने मेरे मुवक्किलों और समर्थकों से पूछताछ की और यह माना भी कि वे केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर आए हैं। मुझे यहां तक सुनने में आया है कि मेरी तलाश में आतंकवाद निरोधक दस्ता भी आया था। क्या मैं आपको एक आतंकवादी लगता हूं।”

उत्तर प्रदेश

सीतापुर में सनकी शख्स ने मां-पत्नी समेत तीन बच्चों को बेरहमी से मार डाला, फिर खुद को गोली से उड़ाया

Published

on

Loading

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे शख्स ने एक खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला। उसने अपनी मां-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने तीन मासूम बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया। बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। एक ही घर के 6 लोगों की लाश देखकर हर कोई सन्न है। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस वारदात की वजह अभी सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार में आपकी कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया था। सिरफिरे युवक का नाम अनुराग है और उसके पिता की मौत हो चुकी है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, अनुराग सिंह अपनी मां सावित्री देवी के साथ गांव में रहता था। परिवार में पत्नी प्रियंका सिंह, बेटी आश्वी, आरना और बेटे आदविक थे, जो लखनऊ में रहते थे। फिलहाल पत्नी प्रियंका अपने तीनों बच्चों के साथ शुक्रवार को ही गांव आई थी और इस दौरान अनुराग की घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इस विवाद के बाद अनुराग ने मां और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में बच्चों को छत से फेंककर मारा डाला। दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, तीसरे बच्चे आदविक ने ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस अधिकारी दिनेश शुक्ल पुलिस बल के साथ मौके पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर सुबह 9 बजे एसपी चक्रेश मिश्र भी पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से 315 बोर के दो खोखे बरामद हुए हैं, लेकिन कोई असलहा नहीं बरामद हुआ है। पुलिस को जानकारी मिली है कि अनुराग शराब का आदी था।

Continue Reading

Trending