Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सिंधी भाषा को बचाएं युवा : मुरलीधर जेटले

Published

on

जयपुर,दिल्ली,सिंधी,उपाध्यक्ष-एवं-वरिष्ठ,लेखक-मुरलीधर-जेटले,झम्मू हुगाणी, अशोक मनवाणी, कैलाश शादाब

Loading

जयपुर | दिल्ली की सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ लेखक मुरलीधर जेटले ने वर्तमान स्थितियों में सिंधी भाषा एवं साहित्य की दशा पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि जरूरत इस बात की है कि युवा आगे आकर भाषा के प्रति आत्मीयता बरतें व सिंधी भाषा के अस्तित्व को बचाएं। राजस्थान सिंधी अकादमी द्वारा शनिवार को दो दिवसीय अखिल भारतीय सिंधी लेखक संगोष्ठी शुरू हुई।

इस अवसर पर साहित्य अकादमी पुरस्कृत वरिष्ठ कवि वासुदेव मोदी ने सिंधी साहित्य को देश की अन्य भाषाओंके साहित्य के बराबर का बताया और कहा कि विपरीत स्थितियों के बावजूद आज भी उच्चस्तरीय सृजन कार्य हो रहा है। अध्यक्षीय उद्बोधन में कलाकार सुंदर अगवानी ने कहा, “निश्चय ही चुनौतियां बड़ी हैं, मगर भविष्य कभी भी बंजर नहीं हो सकता। हमें आशावादी सोच के साथ सृजनशीलता को बनाए रखना होगा।” उद्घाटन सत्र की शुरुआत में सिंधी समुदाय के इष्टदेव झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

समारोह में ‘सिंधी साहित्य और बाजारवाद’ पर आयोजित एक सत्र की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि हरीश करमचंदाणी ने कहा कि बाजारवाद का साहित्य व भाषा पर प्रभाव पड़ना निश्चित है, मगर आवश्यकता इस बात की है कि इसका मुकाबला करते हुए सृजन को इसके दुष्परिणामों के प्रति लोगों को चेतना सम्पन्न बनाया जाए।

इस अवसर पर ‘सिंधी साहित्य के सामने चुनौतियां’ एवं ‘सिंधी भाषा-साहित्य पर क्षेत्रीय भाषाओं का असर’ विषयक सत्र भी आयोजित किए गए। संगोष्ठी में वरिष्ठ लेखक भगवान अटलानी, कन्हैया अगनाणी, डॉ. जेठो लालवाणी, झम्मू हुगाणी, अशोक मनवाणी, कैलाश शादाब सहित उल्लाहस नगर, अहमदाबाद, भोपाल, नई दिल्ली सहित देशभर से कई लेखक, साहित्यकार एवं कवियों ने भाग लिया।

नेशनल

केदारनाथ में क्रैश होने से बाल-बाल बचा हेलीकॉप्टर, देखें वीडियो

Published

on

Loading

देहरादून। केदारनाथ धाम में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां यात्रियों को केदारनाथ धाम ले जा रहा हेलीकॉप्टर लैंड होने से पहले हवामें जोर जोर से लहराने लगा। तभी हेलीपैड पर मौजूद लोग हेलीकॉप्टर क्रैश होने की संभावना के चलते इधर उधर भागने लगे। हालांकि गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह हेलीपैड से दूर ले जाकर हेलीकॉप्टर को लैंड कर लिया।


जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में 5 यात्री सवार थे। रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी दी है कि हेलीकॉप्टर सिरसी हेलीपैड से 5 यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम जा रहा था। इसी दौरान केंट्रेल एविएशन कंपनी के एक हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी दिक्कत सामने आ गई। इसके बाद करीब 7:05 बजे हेलीकॉप्टर को केदारनाथ धाम के हेलीपैड से करीब 100 मीटर पहले इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

Continue Reading

Trending