Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सारागढ़ी के युद्ध पर ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल

Published

on

Loading

अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि 2012 में आई उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल हॉलीवुड फिल्म ‘300’ से मिलता जुलता होगा। फिल्म ‘गोलमाल’ में काम कर चुके अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि फिल्म का सीक्वल सारागढ़ी की वीरगाथा पर आधारित है।

अजय ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के लिए आपकी शुभकामनाओं की आवश्यकता है। यह हॉलीवुड फिल्म ‘300’ से मिलती जुलती है और यह सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। दिवाली 2017।”

सीक्वल सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है। यह लड़ाई 12 सितंबर, 1897 को तिराह अभियान के दौरान लड़ी गई थी। 36वीं सिख रेजीमेंट के 21 सैनिकों ने सारगढ़ी किले को बचाने के लिए 10,000 अफगान और ओराकजई कबायलियों से युद्ध लड़ा था।

अजय देवगन, दिसंबर में ‘शिवाय’ की शूटिंग पूरी करने के बाद ‘सन ऑफ सरदार’ की शूटिंग शुरू करेंगे।

अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिंहा और जूही चावला प्रमुख भूमिका में हैं।

‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल 2017 में दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आ सकता है।

Continue Reading

नेशनल

केदारनाथ में क्रैश होने से बाल-बाल बचा हेलीकॉप्टर, देखें वीडियो

Published

on

Loading

देहरादून। केदारनाथ धाम में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां यात्रियों को केदारनाथ धाम ले जा रहा हेलीकॉप्टर लैंड होने से पहले हवामें जोर जोर से लहराने लगा। तभी हेलीपैड पर मौजूद लोग हेलीकॉप्टर क्रैश होने की संभावना के चलते इधर उधर भागने लगे। हालांकि गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह हेलीपैड से दूर ले जाकर हेलीकॉप्टर को लैंड कर लिया।


जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में 5 यात्री सवार थे। रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी दी है कि हेलीकॉप्टर सिरसी हेलीपैड से 5 यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम जा रहा था। इसी दौरान केंट्रेल एविएशन कंपनी के एक हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी दिक्कत सामने आ गई। इसके बाद करीब 7:05 बजे हेलीकॉप्टर को केदारनाथ धाम के हेलीपैड से करीब 100 मीटर पहले इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

Continue Reading

Trending