Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से बैंकों का विकास होगा : जेटली

Published

on

Loading

कोलकाता। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विस्तार से देश के बैंकिंग क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी। जेटली ने यहां बंधन बैंक के उद्घाटन के मौके पर कहा, “सामाजिक सुधार की गतिविधियों के विस्तार के साथ ही धीरे-धीरे बैंकिंग क्षेत्र का भी विस्तार होगा।”

उन्होंने कहा कि मुद्रा एजेंसी काफी हद तक समाज के उस तबके तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने में सफल रही है, जो अब तक अलग-थलग था और केंद्र सरकार बैंकिंग सेवा का दायरा बढ़ाने की लगातार कोशिश करती रहेगी। वित्तमंत्री ने कहा, “सभी सरकारी सब्सिडी- स्कूल, कॉलेज छात्रवृत्ति और एलपीजी सब्सिडी- और राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली सभी सब्सिडी धीरे-धीरे बैंकों द्वारा दी जाने लगेगी।”

मंत्री ने साथ ही कहा कि बैंकों की गैर निष्पादित परिसंपत्तियों के लिए बड़ी कंपनियां मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, “छोटे उद्यम एनपीए के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।” एनपीए में छोटे उद्यमों का एक फीसदी से भी कम योगदान है। इन कंपनियों में 99 फीसदी ऐसे हैं, जो कमा कर कर्ज वापस कर देते हैं। जेटली ने कहा कि मोबाइल वॉलेट जैसी प्रौद्योगिकी से भी बैंकिंग उद्योग के विस्तार को मदद मिलेगी।

बिजनेस

अमूल के बाद मदर देरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई कीमत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिये हैं। कंपनी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। नई कीमतें आज से यानी 3 जून 2024 से से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य बाजारों में लागू हो गई हैं। बीते दिन रविवार को अमूल ने दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

एक बयान में मदर डेयरी ने कहा, ‘हमारे लिक्विड दूध की कीमतों में 3 जून 2024 से सभी ऑपरेटिंग मार्केट्स में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रहे हैं।’ कंपनी का कहना है कि उसने उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए ग्राहकों के लिये कीमतों को बढ़ाया है। मदर डेयरी इस समय दिल्ली एनसीआर में 35 लाख लीटर ताजा दूध प्रति दिन बेचती है। कंपनी ने कहा कि उसने पिछली बार फरवरी 2023 में लिक्विड दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

अब दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर का हो गया है। जबकि टोंड दूध 56 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं, डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। भैंस का दूध अब बढ़कर 72 रुपये लीटर हो गया है। वहीं, गाय का दूध 58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा टोकन मिल्क 54 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।

Continue Reading

Trending