Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

‘साफ-सुथरा’ रहा चैम्पियंस ट्रॉफी, नहीं दिखाया गया लाल कार्ड

Published

on

Loading

नई दिल्ली| चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के 2014 संस्करण के तहत कुल 24 मुकाबले खेले गए और इस दौरान एक भी लाल कार्ड नहीं दिखाया गया। इस लिहाज से टूर्नामेंट के इस संस्करण को साफ-सुथरा कहा जा सकता है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 6 से 14 दिसम्बर तक आयोजित इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 25 पीले कार्ड और 56 हरे कार्ड दिखाए गए।

हिस्सा लेने वाली आठ टीमों को देखें तो अर्जेटीना के पांच खिलाड़ियों को चार पीला और तीन हरा कार्ड दिखाया गया। आस्ट्रेलिया के नौ खिलाड़ियों को तीन पीला और 10 हरा कार्ड दिखाया गया।

बेल्जियम के छह खिलाड़ियों को छह पाले कार्ड और तीन हरे कार्ड दिखाए गए। इसी तरह इंग्लैंड के खिलाड़ियों को एक पीला और छह हरे कार्ड दिखाए गए।

चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब 10वीं बार जीतने वाली जर्मन टीम के आठ खिलाड़ियों को एक पीला और आठ हरे कार्ड दिखाए गए। मेजबान भारत के छह खिलाड़ियों को एक पीला और छह हरा कार्ड दिखाया गया।

नीदरलैंड्स के नौ खिलाड़ियों के बीच दो पीला और 10 हरा कार्ड दिखाया गया। दूसरे स्थान पर रही पाकिस्तानी टीम के नौ खिलाड़ियों को सबसे अधिक छह पीला कार्ड और आठ हरा कार्ड दिखाया गया।

व्यक्तिगत खिलाड़ियों की बात करें तो बेल्जियम के तैंगवो कोसिंस, पाकिस्तान के शकील बट्ट और मोहम्मद तौशीक को दो-दो मौकों पर पीले कार्ड दिखाए गए।

खेल-कूद

ऋषभ पंत पर लगा बैन, अगले मैच में नहीं आएंगे नजर, जानें वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लग गया है। ऐसे में अब पंत अब अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंत पर ये बैन स्लो ओवर रेट के चलते लगा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात मई को दिल्ली कैपिटल्स की 20 रन की जीत के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच के आखिरी ओवर में तय समय से 10 मिनट पीछे थी।

आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, “दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर सात मई 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।’”

दिल्ली की टीम को इससे पहले सत्र की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (31 मार्च) और कोलकाता नाइट राइडर्स (तीन अप्रैल) के खिलाफ धीमी ओवर का दोषी पाया गया था। आईपीएल के बयान के मुताबिक,‘‘न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का मौजूदा सत्र का तीसरा अपराध है, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये के जुर्माना लगाया गया है और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।’’ इस मामले में दिल्ली की टीम के अन्य खिलाड़ियों को पर भी इस मामले में जुर्माना लगाया गया है।

Continue Reading

Trending