Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

संविधान पर सहमति बनाएं नेपाली नेता : जयशंकर

Published

on

Loading

काठमांडू| भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर ने शुक्रवार को अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा का समापन किया। हिमालय की गोद में बसे देश के नेताओं को उन्होंने नई दिल्ली के आम राजनीतिक संदेश से अवगत कराया कि आप अपना नया संविधान व्यापक सहमति और समझौतों के आधार पर तैयार करें।  जयशंकर ने राष्ट्रपति रामबरन यादव, प्रधानमंत्री सुशील कोईराला, संविधान सभा के अध्यक्ष सुभाष चंद्र नेमबांग, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्‍सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) के अध्यक्ष के. पी. ओली, नेपाल की एकीकृत कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (यूसीपीएन-एम) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल और मधेश आधारित पार्टियों के एक गठबंधन के नेताओं के साथ मुलाकात की।

ये मुलाकातें हालांकि अलग-अलग हुईं, लेकिन भारत के विदेश सचिव ने नेपाल के राजनीतिक नेतृत्व को नई दिल्ली के महत्वपूर्ण संदेशों से अवगत कराया कि संविधान लिखने की प्रक्रिया में वे व्यापक सहमति हासिल करें और संघवाद नेपाल का आंतरिक मामला है और भारत को इस बारे में कुछ नहीं कहना है।

अपनी दक्षेस यात्रा के क्रम में दो दिनों के दौरे पर नेपाल पहुंचे जयशंकर ने शुक्रवार को अपनी यात्रा पूरी की और वह नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए।

जयशंकर का दक्षेस के सदस्य देशों की यात्रा का यह दूसरा चरण है। उन्होंने एक मार्च को भूटान की, तीन मार्च को पाकिस्तान की और चार मार्च को अफगानिस्तान की यात्रा की।

विदा होने से पहले अपने बयान में जयशंकर ने कहा, “मैंने उन्हें संदेश दिया कि नेपाल की जनता के साथ लोकतांत्रिक, स्थायी, शांतिपूर्ण और समृद्ध नेपाल के लिए भारत काम करने के प्रति बचनबद्ध है।” उन्होंने आगे कहा कि नेपाल के साथ भारत के संबंध उच्च प्राथमिकता पर जारी रहेंगे।

वरिष्ठ राजनेताओं के साथ गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग मुलाकातों में जयशंकर ने संविधान लेखन प्रक्रिया में सहमति के महत्व पर प्रकाश डाला और नेताओं से आग्रह किया कि नए संविधान को यथासंभव जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जयशंकर के साथ मुलाकात के दौरान कोईराला ने भारत द्वारा विदेशी नीति में पड़ोसी पहले नीति अपनाने की सराहना की और दोनों देशों द्वारा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए हाल में किए गए प्रयासों का स्वागत किया।

कोईराला ने भारतीय राजनयिक को आश्वासन भी दिया कि नेपाल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए भारत के प्रयास के पक्ष में मतदान करेगा।

माओवादी नेता नारायण काजी श्रेष्ठ के मुताबिक, जयशंकर ने पार्टी नेताओं से कहा कि भारत, नेपाल में संविधान के शीघ्र लागू होने की कामना करता है।

नेशनल

राजकोट गेम जोन अग्निकांड : फरार चल रहा चौथा आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, पुलिस ने 7 लोगों पर दर्ज किया है केस

Published

on

Loading

राजकोट। गुजरात के टीआरपी गेम जोन अग्निकाण्ड हादसे में फरार चल रहे एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड से हुई है। इस प्रकार अब तक मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने घटना में सात लोगों पर केस दर्ज किया है। गुजरात पुलिस को सूचना मिली थी कि हादसे से जुड़ा आरोपी राजस्थान में हो सकता है।

सोमवार रात करीब आठ बजे पालनपुर (गुजरात) की लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने आबूरोड शहर पुलिस की मदद से सदर बाजार स्थित कपड़े की एक दुकान पर दबिश दी और यहां से आरोपी धवलभाई पुत्र भरतभाई ठक्कर को हिरासत में लिया। उसे सिटी थाने लाया गया और यहां से पालनपुर क्राइम ब्रांच की टीम उसे लेकर राजकोट रवाना हो गई।

गौरतलब है कि राजकोट में अवैध रूप से संचालित गेम जोन में लगी भीषण आग से 12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल कई लोग अब भी अस्पताल में जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। गुजरात पुलिस ने मामले में सात लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें धवल ठक्कर, अशोक सिंह जडेजा, किरीट सिंह जडेजा, प्रकाशचंद हिरण, राहुल राठौड़, युवराज सिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन शामिल हैं।

पुलिस से तीन आरोपियों युवराज, राहुल और नितिन जैन को हादसे के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें सोमवार को कोर्ट पेश किया गया। कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी गुजरात से सटे राजस्थान में जा सकते हैं। इसलिए दोनों राज्यों की बॉर्डर से लगते थानों में अलर्ट किया गया है।

Continue Reading

Trending