Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 151 अंक ऊपर

Published

on

Loading

मुंबई, 18 सितंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 151.15 अंकों की तेजी के साथ 32,423.76 पर और निफ्टी 67.70 अंकों की तेजी के साथ 10,153.10 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 88.76 अंकों की तेजी के साथ 32,361.37 पर खुला और 151.15 अंकों या 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 32,423.76 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,508.06 के ऊपरी और 32,361.25 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। बजाज ऑटो (3.57 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.73 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (2.09 फीसदी), कोल इंडिया (1.89 फीसदी) और सिप्ला (1.70 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – आईटीसी (0.95 फीसदी), टाटा स्टील (0.92 फीसदी), ओएनजीसी (0.90 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.70 फीसदी) और सन फार्मा (0.53 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.7 अंकों की तेजी के साथ 10,133.10 पर खुला और 67.70 अंकों या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 10,153.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,171.70 के ऊपरी और 10,131.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 117.20 अंकों की तेजी के साथ 16,089.94 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 145.82 अंकों की तेजी के साथ 16,833.58 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 18 में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (1.88 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.47 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.43 फीसदी), वाहन (1.24 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.22 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के एक सेक्टर – तेल और गैस (0.07 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,540 शेयरों में तेजी और 1,080 में गिरावट रही, जबकि 180 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Continue Reading

बिजनेस

कमर्शियल LPG सिलेंडर्स के दाम में गिरावट, यहां चेक करें नई कीमत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के दिन मोदी सरकार ने देशवासियों को खुशखबरी दी है। आज एक जून से सिलेंडर के दाम घट गए हैं। IOCL की वेबसाइट के अनुसार, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। आज 1 जून से कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 69.50 रुपये सस्ता मिलेगा। कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये सस्ता मिलेगा।

तेल कंपनियों ने तुरंत प्रभाव से नई कीमतें लागू कर दी हैं। दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1745.50 रुपये में मिलता था, लेकिन अब 1676 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1698.50 रुपये में बिकता था, अब 1629 रुपये में बिकेगा।

चेन्नई में सिलेंडर का दाम 1911 रुपये था, जो अब 1,841.50 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में 19 किलोग्राम का LPG सिलेंडर 1859 रुपये में मिलता था, अब 1789.50 रुपये में मिलेगा।

ये पहली बार नहीं है,जब कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमतों में कटौती की गई है। इससे पहले 1 मई को 19 KG के सिलेंडर की कीमत 19 रुपये कम हुई थी। वहीं अप्रैल में भी इनकी कीमतों में 30.50 रुपये घट गई थी।

Continue Reading

Trending