Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शिवराज ने पत्नी के साथ भरा बीमा फॉर्म

Published

on

भोपाल,मध्य प्रदेश,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,साधना सिंह,क्रियान्वयन,अभियान

Loading

भोपाल | मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ बीमा फॉर्म भरकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजना के क्रियान्वयन की राज्य में शुरुआत की। मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने अपने स्टाफ के सदस्यों और उनके परिजनों को बीमा प्रमाण-पत्र दिए। देश में यह पहला अवसर है जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की शुरुआत अपने पूरे स्टाफ के साथ की।

मुख्यमंत्री चौहान ने इस मौके पर कहा कि इन परिवर्तनकारी योजनाओं से हर परिवार और हर नागरिक के जीवन में स्थिरता आएगी। चौहान ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे अपने आस-पास, रिश्तेदारों को भी इन योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें भी लाभ दिलाकर राष्ट्रीय कार्य में सहयोग करें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 20 मई से हर जिले में इन योजनाओं में पंजीयन करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। हर जिले में पंजीयन के लिए 30 से 40 की संख्या में विशेष शिविर लगाने की तैयारियां की गई हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले 10 दिन में 32 लाख हितग्राहियों का पंजीयन हो चुका है।

उत्तर प्रदेश

यूपी के मिर्जापुर में भीषण गर्मी का कहर, चुनाव ड्यूटी पर लगे 13 कर्मचारियों की मौत से मचा हड़कंप

Published

on

Loading

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में चुनाव ड्यूटी में लगे 13 मतदान कर्मियों की मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है सभी की मौत भीषण गर्मी की वजह से हुई है। यहां स्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने यह जानकारी दी। मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजबहादुर कमल कहा कि मृतकों में सात होमगार्ड जवान, तीन सफाई कर्मचारी, सीएमओ कार्यालय में तैनात एक लिपिक, एक चकबंदी अधिकारी और होमगार्ड टीम का एक चपरासी शामिल है।

जिले में एक जून काे मतदान कराने के लिए नगर के पॉलिटेक्निक परिसर से फोर्स के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा था। दोपहर दस बजे के बाद अचानक होमगार्ड्स, सिपाही, पीएसी के जवान व पैरामिलिट्री के कुछ जवान गश्त खाकर गिरने लगे। कोई पोलिंग पार्टी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर बेहोश हो गया। देखते ही देखते वह कोमा में चले गए। यह देख तत्काल वहां मौजूद अन्य लोग जवानों को लेकर अस्पताल पहुंचे। दोपहर दो बजे तक करीब 30 होमगार्ड्स, पीएसी व सीआरपीएफ के जवान भर्ती किए जा चुके थे।

वहीं, शाम चार बजते बजते 40 जवान भर्ती कर लिए गए। इसमें सात होमगार्ड्स के जवानों की मौत हो गई। मृतकों में गोंडा के बच्चाराम, प्रयागराज के त्रिभुवन सिंह, बस्ती के रहने वाले सत्य प्रकाश, गोंडा के रहने वाले रामजियावन, सिकंदरपुर महगांव कछार कौशांबी के रामकरन शामिल है। इनके अलावा भी 6 लोगों की मौत हुई है।

 

Continue Reading

Trending