Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

वॉटर गेम्स और रोमांच का न्यू डेस्टीनेशन बना स्कार्पियो क्लब

Published

on

scorpio-club-water-park

Loading

– संडे को लखनवाईटस ने दिल खोलकर किया वेलकम

क्या है खास

– पानी में स्लाइड के साथ झूलों और गेम्स का भी उठा सकेंगे मजा
– पानी में रेस्ट्रोरेंट डेवलप
– कॉन्टीनेंटल फूड के लिए अनोखा ‘ट्री रेस्टोरेंट’ भी मौजूद है
– 30 फिट ऊंचा वॉटरफॉल मजा करेगा दोगुना
– देसी खाने का मजा ‘फिल्मी ढाबे’ में

वॉटर पार्क से ऊब चुके लखनवाईटस के लिए अब शहर में आ गया है एक नया वॉटर कोर्स। रेस कोर्स और गोल्फ कोर्स के बाद यह यूपी का पहला वॉटर कोर्स होगा जहां आप सिर्फ पानी में स्लाइड ही नहीं कर सकते हैं बल्कि पानी में ही झूलों के साथ गेम्स का भी मजा ले सकेंगे। वो भी पानी में गरमा-गरम चाय, कॉफी, आइसक्रीम, कोल्डड्रिक्स और स्नैक्स के साथ।

पूल में मस्ती करते लोग...

पूल में मस्ती करते लोग…

स्कार्पियो क्लब प्राइवेट लिमिटेड के एमडी संजीव जायसवाल ने बताया कि पानी में रेस्टोरेंट बनाया गया है जहां आप पानी में खेलते हुए और बैठकर स्नैक्स का मजा उठा सकते हैं। यह एक बिल्कुल अलग अनुभव होगा, ‘इस तपती गर्मी का आनंद उठाने का।’ यहां 30 फिट ऊंचा वॉटरफॉल बनाया गया है जिसके नीचे खड़े होकर हिल्स के झरनों का अनुभव होगा। स्कार्पियो क्लब के हरे-भरे माहौल को ठंडा रखने के लिए दो मिस्ट फ्लोर बनाए गए हैं। इसके अलावा एक बड़े रेन डांस फ्लोर का निर्माण किया गया है। जिसके साथ हाई वोल्टेज म्यूजिक का इंतजाम इस तरह किया गया है जो इस जलती गर्मी में आपको ठंडक का अहसास दिला देगा। इसके साथ ही कॉन्टीनेंटल फूड के लिए एक अनोखा ‘ट्री रेस्टोरेंट’ बनाया गया है जहां आप खाने-पीने का पूरा मजा ले सकते हैं।

बच्चों ने भी उठाया पूरा लुत्फ...

बच्चों ने भी उठाया पूरा लुत्फ…

एमडी संजीव जायसवाल ने कहा कि इस वुडलैंड वाटर कोर्स से लखनऊवासियों को पहली बार ‘डे टू नाइट’ लाइफ जीने का मौका मिला है। ये एक ‘नाइन इन वन’ इंटरटेनमेंट है। अभी तक ये केवल मेट्रो शहरों में ही था लेकिन अब लखनऊ के लोगों को इसके लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और इसकी कॉस्ट भी बहुत ज्यादा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल हम लखनऊवासियों को एक और नया तोहफा देने की तैयारी में है।

क्लब के निदेशक मीसम अब्बास ने कहा कि स्कार्पियो क्लब में देसी खाना पसंद करने वालों के लिए एक नायाब फिल्मी ढाबा भी बनाया गया है। जो आपको सिर्फ सिनेमा की दुनिया में सैर ही नहीं कराएगा बल्कि जिसका टेस्ट आपको गांव की याद दिला देगा।

Continue Reading

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending