Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, जाहिर किया दुख

Published

on

कोलकाता,भारतीय-क्रिकेट-टीम,उपकप्तान-विराट-कोहली,सेमीफाइनल,आईपीएल,रॉयल-चैलेंजर्स-बैंगलोर,

Loading

कोलकाता | भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद मीडिया ने जिस प्रकार उनसे व्यवहार किया, वह इससे बहुत आहत हैं। एक प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए कोहली ने कहा, “मैं व्यक्तिगत तौर पर बहुत निराश हूं। पिछले पांच सालों से मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और बस एक मैच में खराब प्रदर्शन के बाद ऐसी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत दुख पहुंचाया। यह अच्छा भी है क्योंकि इससे कुछ लोगों की सच्ची पहचान सामने आ गई लेकिन यह निराशाजनक है।”

कोहली फिलहाल आईपीएल मुकाबले के लिए कोलकाता में हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कोहली के नेतृत्व में शनिवार को ईडन गार्डन्स मैदान पर मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मीडिया के प्रति अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कोहली ने कहा, “जिस प्रकार की बातें मीडिया में की जाती हैं इस पर शर्म करना चाहिए।” उल्लेखनीय है कि विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के सामने 329 रनों का लक्ष्य था और कोहली केवल एक रन बनाकर मिशेल जानसन की गेंद पर आउट हो गए थे। भारत को इस मैच में 95 रनों से हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

कोहली के लिए हालांकि इस विश्व कप का सफर बहुत अच्छा नहीं रहा और उनके खाते में इस टूर्नामेंट से केवल एक शतक आया। यह शतक उन्होंने एडिलेड ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले मैच में जमाया। कोहली इससे पूर्व विश्व कप के दौरान ही एक अंग्रेजी समाचार पत्र के पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने के कारण भी विवादों में आए थे।

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending