Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

वराडकर लेने वाले हैं आयरलैंड के प्रधानमंत्री पद की शपथ, मुंबई में जश्न

Published

on

Loading

मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)| भारतीय मूल के लियो वराडकर आयरलैंड के प्रधानमंत्री की शपथ लेने के लिए तैयार हैं। इससे महाराष्ट्र में उनका मूल परिवार काफी उत्साहित है और इस मौके पर जश्न मनाने की तैयारी में है। आयरलैंड के प्रधानमंत्री के लिए नामित वराडकर की रिश्तेदार एवं नृत्यांगना शुभदा वराडकर ने बुधवार की सुबह आईएएनएस से कहा, हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है, लेकिन हमने अभी तक कोई औपचारिक जश्न मनाने की तैयारी नहीं की है। शाम को सभी रिश्तेदार हमारे घर पर एकत्रित होंगे।

वराडकर की एक अन्य रिश्तेदार दीप्ती भोसले ने कहा कि वह इस समय बोरिवली के घर में समारोह के आयोजन के लिए मुंबई में सभी रिश्तेदारों से संपर्क करने में व्यस्त हैं। इस घर में 2011 में आयरलैंड के मंत्री के रूप में वराडकर आए थे।

इसी तरह, सिंधुदुर्ग जिले में परिवार के पैतृक गांव वराड में समारोह को मनाने का तैयारियां चल रही हैं।

गुरुवार को निवर्तमान प्रधानमंत्री एंडा केनी ने औपचारिक रूप से आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिगिन्स को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे 38 वर्षीय वराडकर का प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

इससे पहले 2 जून को, जब वराडकर आयरलैंड की सत्ताधारी फिने गाएल पार्टी के नेता चुने गए थे, तब महाराष्ट्र में उनके संयुक्त परिवार में जश्न मनाया गया था।

हालांकि, भारत से उनके परिवार का कोई भी सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकेगा क्योंकि यात्रा के लिए बहुत ही कम समय बचा है।

18 जनवरी 1979 में डबलिन में जन्म लेने वाले वराडकर के पिता का जन्म मुंबई में हुआ था। वह एक चिकित्सक थे, जो 1970 में इंग्लैंड गए और एक नर्स मरियम से शादी की और आयरलैंड में बस गए।

वराडकर 22 वर्ष की उम्र में आयरलैंड की राजनीति से जुड़े और 5 साल बाद सांसद चुने गए।

Continue Reading

नेशनल

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, शरीर के इन हिस्सों पर चोट के निशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।

एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है।

सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है। दिल्ली पुलिस को पहले ही बिभव कुमार के सीएम हाउस में होने का इनपुट मिला था। सूचना के बाद पुलिस टीम में एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे। इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई। गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले ही बिभव कुमार ने एक मेल किया था, जिसमें उसने हर जांच के लिए साथ देने की बात कही थी। अपने मेल में बिभव कुमार ने लिखा कि ‘मैं हर जांच में सहयोग को तैयार हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से FIR दर्ज होने के बारे में जानकारी हुई। अभी तक मुझे एफआईआर के बाद कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।’

Continue Reading

Trending