Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

वरदान इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन

Published

on

वरदान इंटरनेशनल एकेडमी, द्वितीय वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन, चियरड्रिल, फिशडाइव, डिस्कथ्रो, जैवलिनथ्रो, शाटपुट, लांगजम्प, हाई जम्प

Loading

लखनऊ। वरदान इंटरनेशनल एकेडमी (सीनियर सेकेण्ड़री स्कूल) खरगापुर, गोमती नगर में द्वितीय वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन दिनाँक 22, नवम्बर, 2015 किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि डा0 अवध नरेश शर्मा पी0ई0एस0, एजूकेशनडायरेक्टर (लिट्रेसी, अल्टरनेटिव एजूकेशन, उर्दू एण्ड़ एनीसीयेन्ट लैंग्वेजेस), उत्तरप्रदेश और श्रीमती डिम्पल वर्मा आई0ए0एस0 प्रिंसिपल सेक्रेटरी, बेसिक शिक्षा,उत्तर प्रदेश सरकार, तथा विशेष अतिथि श्रीमती इति अग्निहोत्री, पब्लिक रिलेशन्स मैनेजर, अरिजोनास्टेट यूनिवर्सिटी, फिनिक्स, अरिजोना यूनाईटेड़ स्टेट्सआफ अमेरिका ने विद्यालय के संस्थापक स्व0 डी0 एन0 खन्नाजी व स्व0 अशोक खन्ना जी की मूर्तिपर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

आजादी के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम मार्च पास्ट द्वारा बच्चों ने कदम से कदम मिलाते हुए यह प्रण लिया कि देश को हम आकाश की बुलन्दियों पर लेकर जायेंगे। छात्रों ने विभिन्न पिरामिड को निर्माण किया जिसमें हेलीकाप्टरनुमा आकृति भी शामिल थी, जिसे देखकर दर्शक स्तब्ध रह गये। छात्रों ने योग प्रदर्शन, रिबन ड्रिल, टाईक्वांडो व जिमनास्टिक से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

????????????????????????????????????

छात्र-छात्राओं ने आसमान में टिमटिमाते हुए तारों की तरह पाम-पाम पी0 टी0 द्वारा अद्भूत छटा बिखेरी। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और उन्होंने मिल्खा सिंह, पी0 टी0 ऊषा की तरह ही भारतीय तिरंगे को विश्वपटल पर लहराने का संकल्प लिया। इनके अलावा जंगल मैजिक, फंकी फियेस्टा तथा पेरेंटसरे सभी आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहे। बच्चों ने चियरड्रिल, फिशडाइव, डिस्कथ्रो, जैवलिनथ्रो, शाटपुट, लांगजम्प और हाई जम्प लगाई व हैरतंगेज नान चाकू का अद्भुत प्रदर्शन भी किया। विभिन्न तरह की पी0 टी0 द्वारा बच्चों ने स्वस्थ शरीर, स्वस्थ दिमाग का संदेश भी दिया। समारोह के अंत में मेधावी छात्र/छात्राओं व खेलकूद में सफल छात्रों को माननीय मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। 2007 में 21 बच्चों के साथ शुरू हुआ यह विद्यालय आज 800 से भी अधिक बच्चों के साथ राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर सफलता के कई कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

Continue Reading

खेल-कूद

ऋषभ पंत पर लगा बैन, अगले मैच में नहीं आएंगे नजर, जानें वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लग गया है। ऐसे में अब पंत अब अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंत पर ये बैन स्लो ओवर रेट के चलते लगा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात मई को दिल्ली कैपिटल्स की 20 रन की जीत के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच के आखिरी ओवर में तय समय से 10 मिनट पीछे थी।

आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, “दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर सात मई 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।’”

दिल्ली की टीम को इससे पहले सत्र की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (31 मार्च) और कोलकाता नाइट राइडर्स (तीन अप्रैल) के खिलाफ धीमी ओवर का दोषी पाया गया था। आईपीएल के बयान के मुताबिक,‘‘न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का मौजूदा सत्र का तीसरा अपराध है, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये के जुर्माना लगाया गया है और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।’’ इस मामले में दिल्ली की टीम के अन्य खिलाड़ियों को पर भी इस मामले में जुर्माना लगाया गया है।

Continue Reading

Trending