Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

राजकोट एकदिवसीय : सीरीज में बढ़त लेने के मकसद से उतरेगा भारत

Published

on

Loading

राजकोट| कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अनुकरणीय प्रदर्शन के बल पर जीत की पटरी पर लौट चुकी भारतीय टीम रविवार को जब सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच खेलने उतरेगी तो उसका मकसद जीत के साथ सीरीज में बढ़त हासिल करना रहेगा। इंदौर एकदिवसीय में जीत हासिल कर भारतीय टीम श्रृंखला में 1-1 से बराबरी पर आ चुकी है और अब उसका मकसद इसे बढ़त में तब्दील करना रहेगा।

तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला 2-0 से हारने के बाद भारतीय टीम कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला एकदिवसीय मैच भी हार गई और कप्तान धौनी को चारों ओर से आलोचनाएं झेलनी पड़ीं, लेकिन इंदौर एकदिवसीय में अपनी नाबाद 92 रनों की पारी से धौनी ने आलोचकों को करारा जवाब दिया। इंदौर एकदिवसीय से भारतीय गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका की मध्य क्रम की कमजोरी समझ चुके हैं और राजकोट में भी वे इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। पिछले मैच में स्पिन गेंदबाजों को मिली सफलता के बाद कप्तान धौनी को रविचंद्रन अश्विन की कमी जरूर खल रही होगी और अश्विन की जगह खेल रहे हरभजन सिंह पर प्रदर्शन का दबाव भी बढ़ गया है।

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है, हालांकि मुख्य तेज गेंदबाजों डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल जरूर औसत रहे हैं। पिछले मैच में बल्लेबाजी क्रम में खुद ऊपर आने वाले कप्तान धौनी देखना होगा कि राजकोट एकदिवसीय में बल्लेबाजी क्रम में क्या बदलाव करते हैं। राजकोट में भारतीय टीम ने अब तक एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय 11 जनवरी, 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे नौ रनों से हार मिली थी। हालांकि उस बेहद रोमांचक मैच में भारतीय टीम 325 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 316 रन बनाने में सफल रही थी।

पिछले मैच के अनुसार देखें तो बल्लेबाजों के अनुकूल राजकोट की पिच पर रविवार को मुख्य प्रतिस्पर्धा बल्ले के बीच दिखाई दे सकती है।टीमें (संभावित) -: भारत – महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, उमेश यादव।

दक्षिण अफ्रीका – अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फॉफ डू प्लेसिस, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहरादीन, डेविड मिलर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर।

 

खेल-कूद

ऋषभ पंत पर लगा बैन, अगले मैच में नहीं आएंगे नजर, जानें वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लग गया है। ऐसे में अब पंत अब अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंत पर ये बैन स्लो ओवर रेट के चलते लगा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात मई को दिल्ली कैपिटल्स की 20 रन की जीत के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच के आखिरी ओवर में तय समय से 10 मिनट पीछे थी।

आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, “दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर सात मई 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।’”

दिल्ली की टीम को इससे पहले सत्र की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (31 मार्च) और कोलकाता नाइट राइडर्स (तीन अप्रैल) के खिलाफ धीमी ओवर का दोषी पाया गया था। आईपीएल के बयान के मुताबिक,‘‘न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का मौजूदा सत्र का तीसरा अपराध है, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये के जुर्माना लगाया गया है और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।’’ इस मामले में दिल्ली की टीम के अन्य खिलाड़ियों को पर भी इस मामले में जुर्माना लगाया गया है।

Continue Reading

Trending