Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में आज थम जाएगा तीसरे चरण का चुनाव प्रचार, 12 जिलों में वोटिंग रविवार को

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित 12 जिलों में शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन जिलों की 69 विधानसभा सीटों पर 19 फरवरी को मतदान होगा। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में फरु खाबाद जिले के कायमगंज, अमृतपुर, फरु खाबाद, भोजपुर और हरदोई जिले की सवायजपुर, शाहबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम मल्लावां, बालामऊ, संडीला में मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कन्नौज की छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज और मैनपुरी जिले के मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही इटावा जिले के जसवंतनगर, इटावा, भरथना और औरैया जिले के बिधूना, डिबियापुर, औरैया सीटों पर मतदान होगा।

तीसरे चरण के तहत कानपुर देहात की रसूलाबाद, अकबरपुर रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर और कानपुर नगर के बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, कानपुर नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर विधानसभा सीट पर मतदान होगा।

उन्नाव जिले के बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंत नगर, पुरवा और लखनऊ की मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ कैंट, लखनऊ वेस्ट, लखनऊ नॉर्थ, लखनऊ ईस्ट, लखनऊ सेंट्रल, मोहनलालगंज विधानसभा सीट पर मतदान होगा।

बाराबंकी जिले की कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रुधौली तथा सीतापुर जिले की महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

इधर, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की उन्नाव में दो और कानपुर नगर में दो जनसभाएं होंगी, जबकि बांदा में शिवराज सिंह चौहान एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कन्नौज के छिबरामऊ में सभा करेंगे, जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर कानपुर देहात के पुखरायां में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे।

बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी हरदोई के बिलग्राम में सभा करेंगे, जबकि मायावती इलाहाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।

प्रादेशिक

ग्रेटर नोएडा में CNG भरवाने को लेकर हुए विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर ह्त्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना इलाके में सोमवार की रात सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर विवाद हो गया। इस पर फॉर्च्यूनर सवार तीन हमलावरों ने गाजियाबाद के अमन कसाना को लाठी-अण्डों से इतना पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी है कि इस हत्या के आरोप में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

हत्या की ये घटना सोमवार देर रात ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर इलाके की है। यहां सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर गाजियाबाद का 22 साल का निवासी अमन सीएनजी भरवाने के लिए आया था। हालांकि, यहां कतार में लगने के लिए उसका विवाद खैरपुर गुर्जर के निवासी अजय से हो गया।

कतार में लगने को लेकर हुए विवाद में अजय ने अपने दोस्त अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर अमन से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने अमन के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया। पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद घायल अमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि अमन के परिजनों की शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या की वारदात में शामिल अजय और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

Continue Reading

Trending