Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)| आईसीसी महिला विश्व कप का फाइनल खेल रहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह 125 करोड़ भारतीयों के साथ मिलकर टीम का समर्थन कर रहे हैं।

लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और भारत खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे के सामने हैं।

मोदी ने ट्वीट में कहा, आज (रविवार) हमारी महिला क्रिकेट टीम विश्व कप का फाइनल खेल रही हैं और मैं 25 करोड़ भारतीयों के साथ उन्हें शुभकामनाएं दे रहा हूं। कप्तान मिताली राज टीम की अगुवाई कर रही हैं। उनका खेल के प्रति नरम स्वभाव पूरी टीम को जीत हासिल करने में मदद करेगा।

स्मृति मंधाना को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, शांत स्वभाव के साथ प्रदर्शन करें। इस फाइनल मैच के लिए पूनम राउत को भी भारत शुभकामनाएं देता है। उनके खेल ने हम सभी को गौरवांन्वित किया है।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतकीय पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर को भी शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, कौर का प्रशंसक कौन नहीं है? सेमीफाइनल में उनका शानदार प्रदर्शन यादगार रहेगा। आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

इसके अलावा, मोदी ने टीम की अन्य खिलाड़ियों दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, झूलन गोस्वामी, पूनम यादव, शिखा पांडे और राजेश्वरी गायकवाड़ को भी शुभकामनाएं दीं।

Continue Reading

नेशनल

एग्जिट पोल पर आया सोनिया गांधी का रिएक्शन, कही ये बात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद जारी हुए एग्जिट पोल्स के नतीजों में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। वहीँ इंडी गठबंधन के हाथ निराशा लगी है। हालांकि इंडी गठबंधन इन एग्जिट पोल्स के नतीजों को मानने को तैयार नहीं है। इंडी गठबंधन के तमाम नेता इन आंकड़ों को झूठा साबित करने में लगे हुए हैं।

इस बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से कल आने वाले चुनाव परिणाम और एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि हमें इंतजार करना होगा। बस इंतजार करें और देखें। सोनिया गांधी ने आगे ये भी कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो कह रहे हैं, चुनाव के नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे।

एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) लोकसभा की कुल 543 लोकसभा सीटों में से 365 सीटें जीत सकती है। अकेले भाजपा को 319 से 338 सीटें मिलने का अनुमान है। अगर ऐसा होता है तो एनडीए संसद में लगभग तीन-चौथाई बहुमत तक पहुंच सकती है।

एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक को 145 सीटें मिल सकती हैं, जबकि निर्दलीय और अन्य को 32 सीटें मिल सकती हैं। वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 46 प्रतिशत और INDIA को 40 प्रतिशत वोट मिल सकता है। पार्टी के हिसाब से बीजेपी को 41 प्रतिशत, कांग्रेस को 21 प्रतिशत और अन्य को 38 प्रतिशत वोट मिल सकता है।

Continue Reading

Trending