Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी ने जर्मन कंपनियों को निवेश का न्योता दिया

Published

on

Loading

बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जर्मनी की कंपनियों को देश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। मोदी ने एक प्रौद्योगिकी सम्मेलन में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की मौजूदगी में कहा, “हम अपने सपने पूरा करने में आपकी भागीदारी चाहते हैं। अपने सपने पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता जर्मनी की कंपनियों के लिए एक विशाल अवसर है।”

100 स्मार्ट शहरों का निर्माण और पांच करोड़ मकान बनाने जैसी परियोजना का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि जर्मन कंपनियां नए रेल गलियारों के निर्माण के लिए रेलवे नेटवर्क और स्टेशनों के आधुनिकीकरण में भी अवसर ढूंढ़ सकती हैं। मोदी ने कहा, “175 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और पारेषण और वितरण नेटवर्क निर्माण, राजमार्ग, पुल, मेट्रो रेल जैसे निवेश के अवसर जर्मन उद्योग को पुकार रहे हैं।”

मोदी ने 500 अतिथियों से कहा कि आज धरती पर कहीं भी इतना बड़ा अवसर मौजूद नहीं है। अतिथियों में मर्केल के साथ आए कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी थे। मोदी ने कहा, “हम इन संभावनाओं को डिजिटल भारत, कौशल भारत जैसे कार्यक्रमों से गति प्रदान कर रहे हैं। हमने मानव संसाधनों के पूर्ण दोहन के लिए स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम शुरू किया है।”

उन्होंने कहा, “हमारा देश युवाओं का देश है और कई साल तक युवा बना रहेगा। यहां एक विशाल घरेलू बाजार है। एक दशक पहले की तरह आज प्रतिभा ऊंचे वेतन की खोज में नहीं भटक रही है, बल्कि उद्यमी बन रही है। हाल के वर्षो में स्टार्ट कंपनियों की बाढ़ सी आ गई है। कई स्टार्टअप ने वैश्विक कंपनियों को चुनौती देना शुरू कर दिया है।”

मोदी ने कहा, “बेंगलुरू में होते हुए मुझे अवश्य यह कहना चाहिए कि भारतीय सॉफ्टवेयर से दुनिया का हार्डवेयर चलेगा, भारतीय प्रतिभा प्रौद्योगिकी को चलाएगी और भारतीय बाजार विनिर्माण को प्रेरित करेगा। भारत में निवेश करना आज बुद्धिमत्ता है।” मर्केल ने जर्मन भाषा में अपने संबोधन में भारत को विनिर्माण हब बनाने के लिए जर्मनी प्रौद्योगिकी और कौशल की पेशकश की। सम्मेलन का आयोजन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसिस कंपनीज (नैसकॉम) और जर्मन फ्राउनहोफर इंस्टीट्यूट ने संयुक्त तौर पर किया था, जिसका विषय था ‘डिजिटाइजिंग टुमॉरो टुगेदर’।

आलीशान होटल में भोज पर आयोजित इस सम्मेलन में भारतीय और जर्मन कंपनियों ने दोनों नेताओं की मौजूदगी में अर्बन मोबिलिटी, सौर ऊर्जा, कौशल विकास और मशीन डिजाइनिंग संबंधी चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

नेशनल

संजय सिंह ने एग्जिट पोल को बताया बेबुनियाद, बंद कराने की उठाई मांग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एग्जिट पोल्स की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एग्जिट पोल्स को बंद कराने की मांग भी की है। उनका कहना है कि ये एग्जिट पोल बेबुनियाद होते हैं। इसके लिए उन्होंने कई तर्क भी दिए। उन्होंने कहा कि जहां जितनी सीटें नहीं, उतनी सीटों पर चुनाव लड़वा रहे। कहीं भाजपा को दे रहे कुल वोट से ज्यादा शेयर तो कहीं उस पार्टी को चुनाव लड़वा दिया, जिसने उम्मीदवार ही नहीं उतारे।

उन्होंने कहा कि झारखंड में सीपीआईएम चुनाव ही नही लड़ रही है और उसे 2 से 3 सीट दे रहे हैं। तमिलनाडु में कांग्रेस खुद 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक्जिट पोल कांग्रेस को 13 सीट जीता रहे हैं। तमिलनाडु को बीजेपी को 34% वोट शेयर मिला है। बीजेपी खुद इस पर विश्वास नहीं कर रही। उत्तराखंड में कुल सीट 5 हैं, लेकिन बीजेपी 6 सीटों पर जीत रही है। हिमाचल में मतगणना होगी 4 सीट पर और आएंगी 6 सीट।

संजय सिंह ने कहा “राजस्थान 25 सीट पर नतीजे आएंगे और 33 सीटें मिल जाएंगी। यूपी में एनडीए की सीटें बढ़ गईं, इंडिया गठबंधन की घट गईं। केरल में 27 % वोट शेयर बीजेपी सुन कर बेहोश हो गई। ये कौन सा एक्जिट पोल है। एक्जिट पोल के इतिहास पर भी सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि 2004 में एक्जिट पोल ने बीजेपी को जिता दिया था। बंगाल विधानसभा में बीजेपी को जिता दिया था, जबकि नतीजे इसके उलट रहे थे।

Continue Reading

Trending