Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी किसानों को बख्श दें : राहुल

Published

on

Loading

लखनऊ /अमेठी| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे की शुरुआत बेहद आक्रामक तरीके से की। उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को बदला लेना है तो उनसे लें, वह किसानों को क्यों प्रताड़ित कर रहे हैं? राहुल ने आरोप लगाया कि अमेठी में बनने वाला फूड पार्क मोदी ने ही किसानों से छीना है। राहुल लखनऊ से सड़क मार्ग से हैदरगढ़ और सुल्तानपुर के जगदीशपुर होते हुए अमेठी पहुंचे। इसी बीच हैदरगढ़ में उनका जोरदार स्वागत किया गया, जहां उन्होंने कहा कि हम तो अमेठी के विकास का काम वर्षो से कर रहे हैं। कहीं न कहीं लोग अडं़गा जरूर लगाते रहते हैं। हमने अमेठी के लिए मेगा फूड पार्क दिया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरें टेढ़ी हो गईं। उन्होंने मेगा फूड पार्क अमेठी से छीन लिया।

जगदीशपुर में राहुल ने कहा, “मैंने मेगा फूड पार्क दिया, जिसे केंद्र में बैठी पूंजीपतियों की सरकार ने छीन लिया। इसके निर्माण से अमेठी के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भी काफी लाभ मिलता। भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है।”

राहुल ने कहा, “मोदी विदेश जाते हैं, लेकिन किसान के घर नहीं जाते। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र की मौजूदा सरकार संसद के दोनों सदनों से भूमि अधिग्रहण विधेयक पारित करा लेती है, तब भी इसके खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा।” इसके बाद वह मेगा फूड पार्क के शिलान्यास स्थल की ओर रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय दौरे के तहत राहुल गांधी सोमवार को अमेठी पहुंचे हैं।

नेशनल

एग्जिट पोल से पहले प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी, बीजेपी को मिलेंगी इतनी सीटें

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में आज सातवें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 4 जून को इसके नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बीजेपी जहां आसानी से सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है तो वहीं इंडी अलायंस ने का दावा है कि 4 जून को गठबंधन के विजय होगी।

वहीं, राजनीति के दिग्गज विश्लेषकों में से एक प्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल से पहले नतीजों को लेकर भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी इस बार अकेले 303 सीटें जीतेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इतनी ही सीटें जीती थी। प्रशांत ने कहा है कि इस बार भी बीजेपी 303 सीटें या इससे कुछ ज्यादा सीटें जीत कर सरकार बनाती नज़र आ रही है। उन्होंने पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बीजेपी के वोट प्रतिशत बढ़ने की भी संभावना बताई है। आज आखिरी चरण के मतदान के खत्म होते ही शाम साढ़े 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी होंगे।

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के 30 मिनट के बाद ही एग्जिट पोल दिखाए जा सकते हैं। ऐसे में शाम को 6 बजे वोटिंग पूरी होगी और इसके आधा घंटा बाद एग्जिट पोल दिखाया जाएगा। इसके लिए न्यूज एजेंसियों ने अपनी तैयारी कर ली है।

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के खाते में 303 सीटें थीं। वहीं कांग्रेस को केवल 52 सीटों पर जीत हासिल हो सकी थी। टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी। जेडीयू को 16 सीटें और समाजवादी पार्टी को मात्र पांच सीटें मिली थीं। बीएसपी को यूपी में 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि उसके नेता एग्जिट पोल डिबेट में शामिल नहीं होंगे।

Continue Reading

Trending