Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मेरठ में आग से 6 की मौत, दर्जन भर से अधिक घायल

Published

on

Fire_Meerut

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार को एक कॉलोनी में आग लगने से छह व्यक्तियों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। इन सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में पांच की हालत गंभीर है। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन सूत्रों का कहना है कि कॉलोनी में ही रहने वाला एक व्यक्ति परवेज अपने फ्लैट से ज्वलनशील पदार्थों को बेचने का काम करता था। आशंका जताई जा रही है कि आग उसके फ्लैट से ही लगी।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के लोहिया नगर में कांशीराम आवास के एक फ्लैट में लगी आग ने आसपास के फ्लैटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से झुलसने के कारण छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, कांशीराम कॉलोनी में रहने वाला परवेज अपने फ्लैट से ही ज्वलनशील पदार्थों का काम करता था। कांशीराम आवास के आसपास कोई पेट्रोल पंप न होने के कारण लोग परवेज से ही पेट्रोल और डीजल खरीदते थे। उसके घर में पेट्रोल और डीजल हमेशा उपलब्ध रहता है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना का सही कारण नहीं पता चल पाया है। लेकिन संभावना है कि आग परवेज के फ्लैट से लगी होगी।

प्रादेशिक

अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंकाई मूल के चार ISIS आतंकी गिरफ्तार

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने आज अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के बाद उठाया गया है। एटीएस यह पता लगाने में जुट गई है कि इसका गुजरात या किसी अन्य राज्य में कोई कनेक्शन तो नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी समय से सोने की तस्करी और अन्य चीजों की निगरानी एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जा रही थी। उसी दौरान एक केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात एटीएस के साथ कुछ इनपुट साझा किए थे। बाद में जब गुजरात एटीएस की टीम अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी में थी तो एक संदिग्ध उनके रडार पर आ गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिन चारों लोगों को हिरासत में लिया गया है। वे आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकी हैं और लंबे समय से उस संगठन के साथ सक्रिय थे।

Continue Reading

Trending