Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मुश्किलों में घिरे सिंगर आदित्य नारायण, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

मुंबई। सिंगर आदित्य नारायण एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। वर्सोवा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करके उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है।

जाने माने गायक आदित्य नारायण को मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने एक रोड एक्सीडेंट के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। उनकी गाड़ी से एक ऑटो रिक्शा चालक को टक्कर लग गई थी, जिसके चलते एक यात्री घायल हो गया।

बता दें सिंगर आदित्य नारायण मशहूर प्लेबैंक सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं। वह लंबे समय से एक सिंगिंग रिऐलिटी शो को भी होस्ट कर रहे हैं। वह 1996 की फिल्म ‘मासूम’ समेत कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम कर चुके हैं। ऐक्टर के तौर पर उन्होंने फिल्म ‘शापित’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था।

फाइल फोटो

आदित्य पिछली बार तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने रायपुर में एक निजी एयरलाइंस कर्मचारी से अभद्रता की थी। वीडियो में वह एक ग्राउंड स्टाफ को धमकी देते हुए कह रहे थे कि ‘मुंबई जाऊंगा ना देख लूंगा मैं, तेरी चड्ढी नहीं उतारी मैंने तो मेरा नाम भी आदित्य नारायण नहीं।’ हालांकि जल्द ही उन्होंने ग्राउंड स्टाफ से माफी मांग ली थी।

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending