Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मुंबई बनाम सनराइजर्स, जो जीता वह प्लेऑफ में

Published

on

mi-vs-srh

Loading

हैदराबाद। तमाम उतार चढ़ाव के बाद अहम पड़ाव पर पहुंच चुके मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को जब आमने-सामने होंगे तो आईपीएल-8 के प्लेऑफ में प्रवेश के लिए उनके पास सिर्फ एक विकल्प रहेगा और वह है जीत। दोनों ही टीमों के इस समय 14-14 अंक हैं।

मुंबई जहां पिछले मैच में मिली जीत के कारण ऊंचे मनोबल से रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलने उतरेगी, वहीं सनराइजर्स को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लेविस नियम से हार झेलनी पड़ी थी। आईपीएल-8 की खराब शुरुआत करने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त वापसी की है और बल्ले तथा गेंद से बेहतरीन फॉर्म में लौट चुके हैं।

दूसरी ओर सनराइजर्स टीम बल्लेबाजी में अधिकांशत: अपने आस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वार्नर पर काफी हद तक निर्भर नजर आई है। रविवार को होने वाले करो या मरो के मैच में उन्हें अपने सलामी बल्लेबाजों वार्नर और शिखर धवन के अलावा मध्यक्रम में मोएसिस हेनरिक्स और इयान मोर्गन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी में हालांकि सनराइजर्स आईपीएल की कुछ सबसे बेहतरीन आक्रमणों में से मानी जाती है, जिसमें डेल स्टेन, भुवनेश्वर कुमार और ट्रेंट बोउल्ट जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में पांच मैच हुए हैं, जिसमें मुंबई को तीन में तथा सनराइजर्स को दो में जीत मिली है।

टीम (संभावित) :

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, नमन ओझा (विकेटकीपर), चामा मिलिंद, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, परवेज रसूल, आशीष रेड्डी, लक्ष्मी रतन शुक्ला, प्रवीण कुमार, प्रशांत पद्मनाभम, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, डेल स्टेन, मोएसिस हेनरिक्स, रिकी भुई, इयान मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बाउल्ट।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, अंबाती रायडू, अभिमन्यू मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मर्चेट डे लांज, पवन सुयाल, श्रेयष गोपाल, बेन हिल्फेन्हॉस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्लेनगन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखारे, नितीश राणा, सिद्धेष लाड, हार्दिक पांड्या, जगदीश सुचित, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार।

नेशनल

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, शरीर के इन हिस्सों पर चोट के निशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।

एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है।

सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है। दिल्ली पुलिस को पहले ही बिभव कुमार के सीएम हाउस में होने का इनपुट मिला था। सूचना के बाद पुलिस टीम में एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे। इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई। गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले ही बिभव कुमार ने एक मेल किया था, जिसमें उसने हर जांच के लिए साथ देने की बात कही थी। अपने मेल में बिभव कुमार ने लिखा कि ‘मैं हर जांच में सहयोग को तैयार हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से FIR दर्ज होने के बारे में जानकारी हुई। अभी तक मुझे एफआईआर के बाद कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।’

Continue Reading

Trending