Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मालगाड़ी की 6 बोगियां बेपटरी, कई ट्रेनें बाधित

Published

on

Loading

बांदा। इलाहाबाद-झांसी रेल खंड में सतना से सीमेंट लेकर आलमनगर जा रही एक मालगाड़ी की छह बोगियां सोमवार देर शाम चित्रकूट जिले के शिवरामपुर रेलवे स्टेशन में आउटर सिग्नल के पास पटरी से उतर गईं, जिसके चलते ट्रेनों का आवागमन कई घंटे तक बाधित रहा।

चित्रकूटधाम कर्वी के स्टेशन प्रबंधक आर.एन. पांडेय ने बताया, “सतना से सीमेंट लेकर आलमनगर जा रही एक मालगाड़ी की छह बोगियां सोमवार शाम करीब 6.30 बजे शिवरामपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास अचानक पटरी से उतर गईं। इस वजह से तुलसी एक्सप्रेस, गरीब रथ, चित्रकूट एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस व बुंदेलखंड एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनों का आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा।”

स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि मालगाड़ी के चालक आशुतोष त्रिपाठी की सूचना पर इलाहाबाद, मानिकपुर, झांसी व कानपुर आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि रेल अधिकारियों के अलावा जी.आर.पी. व आर.पी.एफ. के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और देर रात रेलवे ट्रैक ठीक कर दिया गया था।

उत्तर प्रदेश

मोहिनी दुबे हत्याकांड: IAS के ड्राइवर ने भाई और साथी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या के आरोपी तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने उनके पास से लूटा गया जेवर और नगदी भी बरामद कर ली है। इस पूरी वारदात को देवेंद्र नाथ के ड्राइवर अखिलेश, उसके भाई रवि और एक साथी रंजीत ने अंजाम दिया था।

मंगलवार को पुलिस मोहिनी दुबे हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने गई थी। तभी आरोपियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। लखनऊ की इंदिरा नगर क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम मुठभेड़ में शामिल हुई थी। तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल और सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। वारदात को रवि व रंजीत ने अंजाम दिया था जबकि अखिलेश देवेंद्रनाथ दुबे को लेकर वापस लौटा था। पुलिस टीम अब से कुछ ही देर में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करेगी। हत्यारे वारदात के बाद दोनों नीले रंग की स्कूटी से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।

बता दें कि इंदिरानगर सेक्टर 20 में शनिवार सुबह सेवानिवृत आईएएस देवेंद्र दुबे के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी पत्नी मोहिनी की हत्या कर दी थी। इसके बाद अलमारी में रखे जेवरात और नकदी लूट ले गए थे। मामले में पुलिस को पहले भी ड्राइवरों पर ही शक था। कई पुख्ता सुबूत इस ओर इशारा कर रहे थे। दोनों चालकों रवि और अखिलेश से सोमवार को पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी। दोनों के अलावा और भी कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि बदमाश नीले रंग की स्कूटी से आए थे और उसी से भागे थे। हत्यारों ने अपने परिचित की स्कूटी का इस्तेमाल किया। नंबर प्लेट निकाल दी थी। स्कूटी पुलिस ने बरामद कर ली थी। वहीं, सीसीटीवी से हत्यारों की पहचान भी हो गई थी।

 

Continue Reading

Trending