Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ममता का जादू चला, उपचुनाव में तृणमूल जीती

Published

on

trinmool-congress

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बनगांव लोकसभा और कृष्णागंज विधानसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव में जीत हासिल कर ली है। भारतीय जनता पार्टी कृष्णागंज सीट पर दूसरे और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तीसरे स्थान पर रही, जबकि बनगांव में माकपा दूसरे और भाजपा तीसरे स्थान पर रही। कांग्रेस दोनों ही सीटों पर चौथे स्थान पर रही। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उप चुनाव में मिली जीत पर जनता का आभार जताया। बनर्जी ने कहा कि हम दोबारा हममें भरोसा जताने और हमें प्यार देने के लिए मां, माटी, मानुष के आभारी हैं। हम उनके साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

बनगांव से तृणमूल उम्मीदवार ममताबाला ठाकुर ने भाजपा के सुब्रत ठाकुर से करीब 2.11 लाख वोट से जीत दर्ज की। ममताबाला ने लोकसभा के अंतर्गत मौजूद सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त दर्ज की है। मार्क्‍सवादी के दौरान पहले तीसरे स्थान पर थे, लेकिन बाद में वह दूसरे स्थान पर आ गए। 2014 लोकसभा चुनाव में वह इस सीट से दूसरे स्थान पर रहे थे। कांग्रेस उम्मीदवार कुंतल मंडल को अपनी जमानत राशि भी गंवानी पड़ी है। तृणमूल सांसद कपिल कृष्णा ठाकुर के निधन के बाद उप चुनाव आवश्यक हो गया था। ममताबाला उनकी पत्नी हैं और सुब्रत उनके भतीजे हैं।

इधर, नादिया जिला के कृष्णागंज विधानसभा सीट पर तृणमूल के सत्यजीत बिस्वास भाजपा उम्मीदवार मानबेंद्र रॉय से 37,000 वोट से जीत गए हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र पर तृणमूल को जितने वोट मिले हैं, वह इस बार भी बरकरार हैं, जबकि भाजपा का वोट प्रतिशत लगभग दोगुना हो गया है। माकपा के अपूर्व बिस्वास को पिछले साल के मुकाबले कम वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार नित्यागोपाल मंडल जमानत राशि भी गंवा चुके हैं। तृणमूल विधायक सुशील बिस्वास के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। 13 फरवरी को हुए चुनाव में 80 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending