Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र : बांदकपुर को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने का फैसला

Published

on

Loading

दमोह| मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बांदकपुर रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इस क्रम में विकास कार्य कराए जाएंगे और यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा। दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रह्लाद पटेल ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि रेल मंत्रालय ने बांदकपुर को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने का फैसला लिया है। इस संबंध में उन्हें केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से एक पत्र प्राप्त हुआ है।

बांदकपुर, बुंदेलखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां पहुंचने का प्रमुख यातायात साधन रेल है, लेकिन इस स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सांसद प्रह्लाद ने स्टेशन के आसपास श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सांसद निधि से कई विकास कार्य कराए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने बांदकपुर को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने का फैसला कर यात्री सुविधा में विस्तार के लिए एक अहम कदम बढ़ाया है।

आदर्श रेलवे स्टेशन की परिकल्पना के अनुसार, पश्चिम मध्य रेलवे के बांदकपुर स्टेशन पर ओवर ब्रिज एवं शौचालय बनेगा, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई और लंबाई बढ़ाई जाएगी, अमानती घर (क्लॉक रूम) बनेगा, वॉटर कूलर लगेंगे और प्लेटफॉर्म का विकास होगा।

 

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, LLB की कर रहा था पढ़ाई

Published

on

Loading

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते विजय दांगी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को उसके पास से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट के अनुसार उसका अपने दोस्त से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है।

मृतक का नाम विजय बताया जा रहा है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि ‘मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं घरवालों को परेशान ना करें’, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक विजय की उम्र 19 साल बताई जा रही है।

मृतक विजय इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। सुसाइड के पीछे दोस्ती का कारण सामने आ रहा है। पुलिस के मुताबिक शव को सोमवार रात को ही पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद विजय का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। यहां विधायक के रिश्तेदार भी पहुंच चुके हैं। विजय के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है, उन्हे समझ ही नहीं आ रहा उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। विजय ने अपने सुसाइड नोट में घर वालों से माफी मांगी है। विजय का एक बड़ा भाई और है जो एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।

Continue Reading

Trending