Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र : नदी में बिजली करंट, 4 बच्चों की मौत

Published

on

टीकमगढ़,मध्य-प्रदेश,हाईटेंशन,जिलाधिकारी-केदारनाथ-शर्मा,सुनील-अहिरवार,बृजेंद्र-अहिरवार,कौशल-अहिरवार

Loading

टीकमगढ़ | मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में हाईटेंशन लाइन का एक तार टूटकर नदी में गिर गया। पानी में बिजली का करंट फैलने से वहां नहा रहे चार बच्चों की मौत हो गई। जिलाधिकारी केदारनाथ शर्मा ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने आईएएनएस से कहा कि जतारा थाना क्षेत्र के मछौरा गांव में उर नदी में रविवार को चार बच्चे नहा रहे थे, तभी आंधी आई। नदी के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार तेज हवाओं के झोंकों से टूटकर गिर गया। तार के गिरते ही नदी के पानी में करंट फैल गया।

इस हादसे में चारों बच्चों- सुनील अहिरवार, बृजेंद्र अहिरवार, कौशल अहिरवार और दीपक अहिरवार की उसी वक्त मौत हो गई। इन बच्चों की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच बताया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों बच्चों के शव नदी से बरामद कर लिए गए। जिलाधिकारी केदार नाथ शर्मा ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

प्रादेशिक

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेस गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छुपाकर ला रही थी सोना

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस को एक किलो सोना बरामद हुआ है। एयर होस्टेस यह सोना मस्कट सेअपने प्राइवेट पार्ट (Rectum यानी मलाशय) में छिपाकर ला रही थी। दावा किया जा रहा है कि वह पहले भी इसी तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी थी।

एक विशेष सूचना पर, डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून को उस समय रोका, जब वह मंगलवार को मस्कट से उड़ान से आई थी। उसकी जांच की गई तो मलाशय में छुपाए गए यौगिक के रूप में 960 ग्राम सोना बरामद हुआ। खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सोने को जिस तरह आकार देकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था, उसे देखकर अधिकारी हैरान रह गए। सोने को एक खास शेप दिया गया था। पुरुष जननांग के शेप में सोने को एयर होस्टेस के मलाशय में फिट कर दिया गया था। वह मस्कट से कन्नूर तक उसी हालत में पहुंची थी।
आरोपी एयर होस्टेस कोलकाता की रहने वाली है। उसकी पहचान सुरभि खातून के रूप में हुई है। सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया है। आरोपी को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

 

Continue Reading

Trending