Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मई में चीन के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी : सुषमा

Published

on

Loading

बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई महीने में चीन के दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बीजिंग में भारतीय समुदाय से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। सुषमा स्वराज ने कहा कि दोनों देशों के बीच मानसरोवर यात्रा का नया रास्ता मुख्य मुद्दा है। उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार भारत-चीन सीमा विवाद के जल्द निपटारे के लिए प्रतिबद्ध है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन के अपने पहले दौरे पर रविवार को कहा कि भारत विवादित सीमा मुद्दे के ‘जल्द समाधान’ के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एशियाई सदी में कार्योन्मुखी अवधारणा के साथ चीन-भारत संबंधों की नई शुरूआत के लिए छह सूत्री ‘मॉडल’ प्रस्तावित किया। उन्होंने कहा कि भारत, चीन के साथ आर्थिक संबंध को गुणवत्तापूर्ण रूप से नए स्तर पर ले जाना चाहता है। उन्होंने कहा कि चीन व्यापार और वस्तु के क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा साझेदार है। दोनों अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे के यहां निवेश की दिशा में बढ़ रही हैं। मंत्री ने कहा कि संपर्क बढ़ाने पर गंभीर चर्चा की शुरुआत की जा चुकी है। इस आधार पर हम अपने आर्थिक सहयोग को गुणवत्तापूर्ण रूप से नए स्तर पर ले जाना चाहते हैं।

सुषमा ने कहा कि जिस तरह दोनों देश बड़ी अंतरराष्ट्रीय भूमिका निभा रहे हैं, उसी तरह “हमारे संपर्क और वार्ता को भी आगे बढ़ना होगा। एशिया की दो बड़ी सभ्यता होने के लिहाज से साझा हितों के निर्माण के लिए हमारे बीच एक-दूसरे के प्रति भरोसा होना चाहिए।” विदेश मंत्री ने कहा कि रेलवे द्विपक्षीय सहयोग के लिहाज से नया व महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इसके अंतर्गत क्षमता निर्माण के अतिरिक्त माल ढुलाई, गति बढ़ाने और स्टेशनों के निर्माण पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अन्य महत्वपूर्ण जोर भारत के दो राज्यों में औद्योगिक पार्क के निर्माण पर है, जो कि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में योगदान देगा। सुषमा ने कहा कि हम भारत में चीनी कंपनियों के लिए व्यवसाय करना सरल बनाएंगे और उम्मीद करते हैं कि चीन में हमारी कंपनियों के विस्तार के लिए भी ऐसा ही किया जाएगा।

मंत्री ने मानसरोवर यात्रा के लिए नाथुला के रास्ते एक अतिरिक्त मार्ग खोलने के चीन के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारा संबंध एक ऐसे स्तर पर पहुंच गया है, जहां हम उन क्षेत्रों में जुड़े हैं जिसकी पिछले कुछ सालों में कल्पना नहीं की गई थी। सुषमा ने कहा कि हमने रक्षा संपर्क और आदान-प्रदान बनाने और इसे विस्तार देने की दिशा में जबर्दस्त प्रगति की है।

उन्होंने कहा, “ये वहां शांति बनाए रखने और हमारे आगे की साझेदारी की आवश्यकता में योगदान देते हैं।” मंत्री ने कहा कि भारत में नई सरकार बनी है, जिसे निर्णायक जनादेश मिला है। उन्होंने कहा कि यह प्रत्यक्ष रूप से दिख रहा है कि पिछले आठ महीनों में मेरे देश में जबरदस्त बदलाव हुए हैं, जो कि आधुनिकता की तरफ हमारी यात्रा को बढ़ाएगा। सुषमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ तीन बार सफल बैठक की है। उन्होंने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री ली केचियांग से भी मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पिछले कुछ महीनों में बनी लय न सिर्फ बरकरार रहेगी, बल्कि विभिन्न स्तर पर यह अन्य कार्यक्रमों को गति देगी।

खेल-कूद

IPL 2024: खिताबी मुकाबले में आज भिड़ेंगे कोलकाता और हैदराबाद

Published

on

Loading

चेन्नई। IPL के फाइनल मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शानदार फॉर्म में है। लीग स्टेज में 14 में से 9 मैच जीतकर 20 अंकों के साथ पहले नंबर पर रही। क्वालिफायर-1 में उसने सनराइजर्स को हराया। उसके पास तीसरी बार चैंपियन बनने का मौका है।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में 14 मैच में 8 जीत के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। प्लेऑफ-1 में कोलकाता से हारने के बाद क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंची। उसके पास चैंपियन बनने दूसरा मौका है। कोलकाता ने आखिरी बार 2014 में गौतम गंभीर के नेतृत्व में आईपीएल खिताब जीता था, जो अब फ्रेंचाइजी के मेंटर हैं।

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में डेविड वार्नर की अगुवाई में खिताब हासिल किया। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम मैच में मजबूत आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। यह तीसरा मौका होगा जब दोनों टीमें सीजन में आमने-सामने है। आमने-सामने की लड़ाई में कोलकाता का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मुकाबले हुए। इनमें से 18 मुकाबले कोलकाता ने और 9 मुकाबले हैदराबाद ने जीते।

इस फाइनल मुकाबले की खास बात यह है कि जहां एक तरफ हैदराबाद के पास उनकी तूफानी बैटिंग लाइन-अप है, वहीं दूसरी तरफ कोलकाता की खतरनाक स्पिन जोड़ी, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती, जो किसी भी मजबूत बैटिंग लाइन-अप को तोड़ने का माद्दा रखती है। अगर हैदराबाद की बात करे तो गेंदबाज़ी लाइन अप में भुवनेश्वर कुमार कोलकाता के विरुद्ध अहम भूमिका निभा सकते हैं। कुल मिलाकर यह मुकाबला कांटे की टक्कर का होने वाला है, लेकिन पसंदीदा कोलकाता मानी जा रही है।

संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, एडन मार्करम, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती।

Continue Reading

Trending